Pages

इन्‍टरनेट, गूगल प्र.उ

इन्‍टरनेट एक बहुत तीव्र गति से बढ़ता हुआ नेटवर्क है इसकी शुरुआत 1960 के दशक में अमेरिका के रक्षा विभाग में अन्वेषण के कार्यो के लिए हुई थी। प्रारम्‍भ में इसे ARPANET नाम दिया गया क्योंकि उस समय पूरा इंटरनेट को America control कर रहे थे। और इस The ARPANET America के एक संस्था थे। 

अमेरिका रक्षा विभाग डाटा को send करने के लिए 1962 मे M.I.T & ARPA के J.C.R. Licklider, ने प्रस्ताव दिया। इस तरह internet का शुरुआत हुआ।
 
ARPANET का पुराना नाम है -  (Advanced Research Projects Agency Network)।

इंटरनेट के माध्यम से वार्तालाप करने को चैटिंग (chatting) कहलाता है। अगर इसको Technically कहे तो “Informal Conversation” कहलाता है।

World मे Internet का प्रथम बार प्रयोग हुआ January 1, 1983 मे। क्यूंकी इस 1983 मे ही TCP model को इंटरनेट मे Implement किया था।

भारत मे इंटरनेट का प्रथम बार प्रयोग हुआ – 15 August 1995 मे।

TCP/IP Model आज पूरे Internet पर इस्तेमाल हो रही है। और पिछले बाले Internet की सभी problem को पूरी तरह से मिटा दिया इस TCP/IP Model ने। इस model को बनाने मे दो इन्सान की भूमिका महत्वपूर्ण है। Vint Cerf and Bob Kahn। इसलिए इस दो इन्सान को Father Of Internet कहा जाता है।

आज के समय मे इस पूरे internet को control कर रही ICANN (The Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) नामक एक संस्था। संस्था पूरी तरह से Independent है, कोई Country इसे Control नहीं कर रही है।


गूगल

गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन चलाती है और यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और विकसित की है

01. गूगल क्या है?
उत्तर- एक सर्च इंजन

02. गूगल कहां की कंपनी है?
उत्तर- अमेरिका

03. गूगल की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर- 4 सितंबर 1998 (California - US)

04. गूगल अधिकतर पैसा केसे कमाती है?
उत्तर- विज्ञापन कार्यक्रम (Google Adsense और Google AdWords)

05. गूगल की स्थापना किसने किया था?
उत्तर- Larry Page और Sergey Brin

06. गूगल की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर- यूनाइटेड स्टेट्स की कैपिटल केलिफोर्निया में

07. गूगल का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका (कैलिफोर्निया)

08. भारत में गूगल के CEO वर्तमान में कौन है?
उत्तर- सुंदर पिचाई

09. गूगल की Parent Company का नाम क्या है?
उत्तर- Alphabet

10. लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में पीएचडी के छात्र थे?

11. भारत में गूगल के CEO सुंदर पिचाई जी है जिनकी सालाना कमाई लगभग -------------- रूपये है
उत्तर- 300 से 1500 करोड़ के बीच

No comments:

Post a Comment