May 2022 CA

May 2022 CA - नियुक्त से संबंधित
  • ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने एसबीआई के किस पूर्व चेयरमैन को सलाहकार नियुक्त किया है- रजनीश कुमार
  • श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रानिल विक्रमसिंघे
  • भारतीय मूल की किस महिला को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है- नीरा टंडन
  • पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- मोईद युसूफ
  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जिसे इलाहबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है- जस्टिस संजय यादव
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाल लिया है- सुमन बेरी
  • किस वरिष्ठ राजनयिक ने हाल ही में भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया- विनय मोहन क्वात्रा
  • किस लेफ्टिनेंट जनरल ने भारतीय सेना के 29वें प्रमुख के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह ली- मनोज पांडे
May 2022 CA - खेल, प्रतियोगिता (टीम,खिलाड़ी,मैच, क्रिकेट,हॉकी)
  • खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए कितने रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है- दो लाख पचास हजार
  • चेन्नई टीम के किस कप्तान ने 30 अप्रैल 2022 को अपना पद छोड़ दिया है- रवींद्र जडेजा
  • श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच जिसे नियुक्त किया गया है- राहुल द्रविड़
  • आईपीएल-2022 का खिताब किस टीम ने जीता- गुजरात टाइटंस
  • टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए है- डेविड वॉर्नर
  • किस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है- निकोलस पूरन
  • टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी जो क्रिकेट स्टेडियम करेगा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • ICC T20I रैंकिंग में जो देश शीर्ष पर है- भारत
  • हर्षदा शरद गरुड यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में यह पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं- स्वर्ण पदक
May 2022 CA - पुरस्कार से संबंधित
  • हाल ही में राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण- 1) में भारतीय सेना के जितने जवानों को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया-13
  • जिस लेखिका को अनुवादित हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है- गीतांजलि श्री
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है- झारखंड

May 2022 CA - उद्घाटन , लॉन्च से संबंधित
  • वह राज्य किसमें भारत के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन (अनाज) आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया- बिहार
  • किस केंद्रीय मंत्री ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया- अब्बास नकवी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे कितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है-220 करोड़ रुपये
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल- भारत ड्रोन महोत्सव-2022 का उद्घाटन किया- दिल्ली
  • गूगल ने किस देश में 30 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया संगठनों के साझेदारी करते हुए न्यूज शोकेस को लॉन्च कर दिया है- भारत
  • कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में निर्णायक भूमिका निभाने हेतु किस संगठन की ओर से एंटी-कोविड मेडिसिन, 2-डीजी लॉन्च कर दी है- डीआरडीओ
May 2022 CA - घोषणा , मंजूरी से संबंधित
  • वह राज्य किसके मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मुफ्त नाश्ता योजना की घोषणा की- तमिलनाडु
  • किस राज्य सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई एवं बुजुर्गों की देखरेख का खर्चा उठाने की घोषणा की है- दिल्ली
  • किस राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 से किसी सदस्य को खोने वाले हर परिवार के लिए कितने रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है-50,000 रुपये
  • विश्व बैंक ने भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी - सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए कितने मिलियन अमरीकी डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है-47 मिलियन अमरीकी डॉलर
  • गृह मंत्रालय ने आने वाले महीनों में देश में अपनी वाणिज्यिक सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए किस एयरलाइन को सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) दे दी है- जेट एयरवेज
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए किस होम टेस्टिंग किट को मंजूरी प्रदान कर दी है- कोविसेल्फ
  • ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ को मंजूरी  - राजस्थान
  • गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- तेलंगाना
  • भारत और किस देश ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका
May 2022 CA - परियोजना , योजना से संबंधित
  • ईरान ने हाल ही में फरजाद-बी गैस परियोजना से किस देश को बाहर किया- भारत
  • पीएम मोदी ने हाल ही में किस शहर में 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत की- चेन्नई
  • किस राज्य की विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है- महाराष्ट्र
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 08 मई, 2022 को (Ladli Laxmi Scheme-2.0) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया- मध्य प्रदेश
May 2022 CA - शीर्ष स्थान 
  • मोबाइल एक्सेस टेक कंपनी कीज़ी द्वारा रिलीज़ किए गए एक अध्ययन के अनुसार, घर से काम करने के लिए जो शहर दुनिया का सबसे अच्छा शहर है- सिंगापुर
  • हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर 1 महीने से कम समय में 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई की कितने पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं-4
  • कोरोना संक्रमण के चलते भारत के किस पूर्व तेज गेंदबाज का हाल ही में निधन हो गया है- राजेंद्र सिंह जडेजा
  • किस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया- राजस्थान
  • मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के मुताबिक, देश का पहला राज्य जो बन गया है, किसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है- राजस्थान
May 2022 CA - More Important
  1. हाल ही में किस देश ने मंकीपॉक्स का मामला दर्ज करने वाला पहला खाड़ी देश बन गया है- यूएई
  2. किस देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से दूसरे मामले की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है- ब्रिटेन
  3. हाल ही में भारत के किस राज्य के कई हिस्सों में टमाटर फ्लू के मामले दर्ज किये गए है- केरल
  4. किस देश ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है- उत्तर कोरिया
  5. कैटलिन नोवाक किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं- हंगरी
  6. जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में जितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है-43
  7. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे- दिल्ली
  8. इस साल किस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है- अप्रैल
  9. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है-150वें
  10. इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में किस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है- भारत
  11. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-4.40 प्रतिशत
  12. सरकार वर्ष 2024-2025 तक कितने नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी जो भारत के कार्गो क्षेत्र की प्रगति में महत्व पूर्ण भूमिका निभाएंगे-33
  13. केंद्र सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्यार में कितने प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है- पचास प्रतिशत
  14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के चक्रवात ‘ताउते’ से प्रभावित इलाकों में राहत व पुनर्वास के लिए कितने करोड़ के वित्तीय सहायता का ऐलान किया है-1000 करोड़
  15. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल कितने हाथियों की मौत हुई है-186
  16. UP Budget 2022 पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन को बढ़ाकर कितने रुपए कर दिया गया है-1000 रुपए
  17. सरकार ने ओलंपिक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को किस देश के कुओर्टाने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र में भेजे जाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है- फिनलैंड
  18. हाल ही किसने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है- नरिंदर बत्रा
  19. कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी जो बन गई हैं- कैप्टन अभिलाषा बराक
  20. रेल मंत्रालय ने कहा कि वह एक स्वदेशी हाइपरलूप प्रणाली विकसित करने के लिए किस आईआईटी संस्थान के साथ सहयोग करेगा- IIT मद्रास
  21. भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है-54
  22. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कितने अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थाई न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति को मंज़ूरी दी है-10
  23. रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर गिरकर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-3.5 प्रतिशत
  24. विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः कितने वर्ष के विस्तार की मांग की है-20 वर्ष
  25. किस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है- अरुणाचल प्रदेश
  • प्रत्येक साल, अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस  वर्ष में जितने बार मनाया जाता है- दो बार
  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार
  • भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है. यह दिन जिस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है- राजीव गांधी

No comments:

Post a Comment