- BRICS की चर्चा वर्ष 2001 में Goldman Sachs के अर्थशास्री जिम ओ’ नील द्वारा ब्राज़ील,रूस, भारत और चीन की अर्थव्यवस्थाओं के लिये विकास की संभावनाओं पर एक रिपोर्ट में की गई थी।
- वर्ष 2006 में 04 देशों ने वार्षिक शिखर सम्मेलन के रूप में आयोजित करने का निर्णय किया ।
- पहले इसे "BRIC" के नाम से जाना जाता था।
- दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को BRIC में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया और इसे BRICS कहा जाने लगा।
मार्च 2011 में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार चीन के सान्या में तीसरे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
Details :
- BRICS का Full From : Brazil, Russia, India, China, and South Africa
- उद्देश्य : अलग-अलग देशों के बीच सहयोग, अर्थव्यवस्थाओं के व्यापक स्तर को बढ़ाना है।
- शामिल देश : 05
- स्थापना : जून 2009
- पहली बैठक : 16 जून 2009 में येकातेरिनबर्ग (रूस) में
ब्रिक्स बैंक (NDB) :
- ब्रिक्स बैंक की स्थापना कब हुई? - 15 जुलाई 2014
- New Development Bank (NDB) का Founder कोन हैं? - BRICS
- ब्रिक्स बैंक का मुख्यालय - शंघाई (चीन)
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- पहला ब्रिक शिखर सम्मेलन - येकातेरिनबर्ग (रूस) 16 जून 2009 में
- पहला ब्रिक शिखर सम्मेलन में किस पर काम किया गया था? - मुद्दा वैश्विक आर्थिक स्थिति में सुधार और वित्तीय संस्थानों में सुधार का था
- दूसरा ब्रिक शिखर सम्मेलन - ब्राज़ील (2010 में )
- तीसरा ब्रिक शिखर सम्मेलन - चीन (2011 में )
- चौथा ब्रिक शिखर सम्मेलन - नई दिल्ली (2012 में )
- 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की डिजिटल माध्यम से मेजबानी भारत ने की थी। (9 सितंबर 2021) को आयोजित
14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
(2022)
- 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन : 23-24 जून 2022 को
- अध्यक्षता : चीन की
- थीम: "उच्च गुणवत्ता वाली ब्रिक्स साझेदारी को बढ़ावा देना, वैश्विक विकास के लिए एक नए युग में प्रवेश करना"
- इसमें संयुक्त बीजिंग घोषणा पत्र पारित किया गया जो "वैश्विक शासन के उपकरणों को अधिक समावेशी, प्रतिनिधि और भागीदारी बनाने" पर आधारित था।
No comments:
Post a Comment