प्रश्न 01. कार (आन्तरिक दहन) के अविष्कारक ? उत्तर- सैमुअन ब्राउन ।
प्रश्न 02. ईन्सूलिन का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- वेटिंग ने ।
प्रश्न 03. गर्भ निरोधक गोलियां का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- पिनकस ने ।
प्रश्न 04. वैक्ट्रिया का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- रॉबर्ट कोच ने ।
प्रश्न 05. DNAका आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- जेम्स वाट सन तथा क्रीकने ।
प्रश्न 06. पेनीसिलका आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- अलेग्जेनडर फ्लेमिंगने ।
प्रश्न 07. तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ? उत्तर:- ग्राह्म बेल ।
प्रश्न 08. थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- 1612 में इटली के संतोरियो संतोरियो ने बनाया था ।
प्रश्न 09. बाईसिकल के अविष्कारक ? उत्तर- के. मैकमिलन ।
प्रश्न 10. लिक्विड पेपर का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- बेसी बेसीस्मिथ ।
प्रश्न 11. इलेक्ट्रिक बल्ब का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- थामस अल्वा एडिसन ।
प्रश्न 12. केल्विन स्केल का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- लार्ड केल्विन विलियम थामसन । प्रश्न 13.एरोप्लेन का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- राइट ब्रदर्स ,विलबुर राइट ओरविल्ले राइट ।
प्रश्न 14. बैरोमीटर के अविष्कारक ? उत्तर- ई॰ टौरसली । ।
प्रश्न 15. विद्दुत् बैटरी के अविष्कारक ? उत्तर- अलेसांड्रो वोल्टा ।
प्रश्न 16. बाईसिकल टायर के अविष्कारक ? उत्तर- जॉन डनलप ।
प्रश्न 17. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया?? उत्तर:- सर फ्रेंक वाइटल ।
प्रश्न 18. ब्लूटूथ का किस कम्पनी ने आविष्कार किया ? उत्तर:- इरिक्सन ।
प्रश्न 19. बॉल पॉइंट पेन का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- लैज़लों और जॉर्ज बिरो ।
प्रश्न 20. कार (पेट्रोल) के अविष्कारक ? उत्तर- कार्ल बेन्ज ।
प्रश्न 21. बुन्सन बर्नर के अविष्कारक ? उत्तर- राबर्ट बुन्सन ।
प्रश्न 22. टेलीस्कोप का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- गैलीलियो ।
प्रश्न 23. पारा थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- फारेनहाइट ।
प्रश्न 24. बैरोमीटर के अविष्कारक ? उत्तर- ई॰ टौरसली ।
प्रश्न 25. बाईसिकल टायर के अविष्कारक ? उत्तर- जॉन डनलप ।
प्रश्न 26. बाई- फोकल लैँस के अविष्कारक ? उत्तर- बेँजामिन फ्रेँकलिन ।
प्रश्न 27. बुन्सन बर्नर के अविष्कारक ? उत्तर- राबर्ट बुन्सन ।
प्रश्न 28. कम्प्यूटर के अविष्कारक ? उत्तर- चार्ल्स बैवेज ।
प्रश्न 29. क्रेस्कोग्राफ के अविष्कारक ? उत्तर- जे. सी. बोस ।
प्रश्न 30. कास्मिक किरणोँ के अविष्कारक ? उत्तर- विक्टर हेस ।
प्रश्न 31. कार्बन पेपर के अविष्कारक ? उत्तर- राल्फ वेजवुड ।
प्रश्न 32. कार (वाष्प) के अविष्कारक ? उत्तर- निकोलस कुगनाट ।
प्रश्न 33. कॉर्ब्युरेटर के अविष्कारक ? उत्तर- जी. डेमलर ।
प्रश्न 34. कताई मशीन के अविष्कारक ? उत्तर- सैमुअल क्रॉम्पटन ।
प्रश्न 35. कारपेट स्वीपर के अविष्कारक ? उत्तर- मेलविल बिसेल ।
प्रश्न 36. क्रोनोमीटर के अविष्कारक ? उत्तर- जॉन हैरीसन ।
प्रश्न 37. कागज का अविष्कारक ? उत्तर:- साईलुन ।
प्रश्न 38. घड़ी (यांत्रिक) के अविष्कारक ? उत्तर- आई सिँग व लियांग सैन ।
प्रश्न 39. घड़ी (पेँडुलम) के अविष्कारक ? उत्तर- क्रिश्चियन हयूगेँस ।
प्रश्न 40. डीजल इंजन के अविष्कारक ? उत्तर- रुडोल्फ डीजल ।
प्रश्न 41. डेन्टल प्लेट के अविष्कारक ? उत्तर- ऐन्थोनी प्लेटसन ।
प्रश्न 42. डिस्क ब्रेक के अविष्कारक ? उत्तर- एफ. लेचेस्टर ।
प्रश्न 43. डी. सी. मोटर के अविष्कारक ? उत्तर- जेनोबे ग्रामे ।
प्रश्न 44. डायनेमो के अविष्कारक ? उत्तर- माइकल फैराडे ।
प्रश्न 45. दूरबीन का अविष्कार किया था ? उत्तर- गैलीलियो ने ।
प्रश्न 46. सन् 1895 मेँ एक्सरेज का आविष्कार किया था ? उत्तर- डब्ल्यू. के.रोन्टेजन ने ।
प्रश्न 47. रडार का अविष्कार किया ? उत्तर:- टेलर एवं यंग
प्रश्न 48. स्कूटर के अविष्कारक ? उत्तर:- ब्राड शा
प्रश्न 49. रिवाल्वर के अविष्कारक ? उत्तर:- कोल्ट
प्रश्न 50. मोटर कार का अविष्कारक कौन था ? उत्तर:- कार्ल बेन्ज ।
प्रश्न 51. प्रिटिंग प्रेस का अविष्कारक कौन था ? उत्तर:- गुटेनर्बग (जर्मनी)
प्रश्न 52. परमाणु बम का आविष्कार किया ? उत्तर- आटो हन ने ।
प्रश्न 53. एसीटिलीन गैस का आविष्कार किसने किया था ? उत्तर- विल्सन ।
प्रश्न 54.टेलीफोन का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ।
प्रश्न 55. लिफ्ट का आविष्कार किसने और कब किया ? उत्तर:- ई.जी ओटिस, 1852 ।
प्रश्न 56. बैरोमीटर का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- ई टौरसेली ।
प्रश्न 57. पहले तापायनिक बल्ब का आविष्कार किसने किया था? उत्तर:- जे. ए. फ्लेमिंग ने ।
प्रश्न 58. हवा में लिखने वाले पेन का आविष्कार किसने किया था ? उत्तर:- मैक्स बोग और पीटर डिलवर्थ ।
प्रश्न 59. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- अल्फ्रेड नोबल ।
प्रश्न 60. थंर्मोंस्कोप ,प्रारम्भिक थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:-गैलीलियो
प्रश्न 61. कागज तथा छापने की कला का अविष्कार किस देश में हुआ ? उत्तर:- चीन
प्रश्न 62. जिफफासनर का अविष्कारक कौन था ? उत्तर:- डब्लू.एल. जेडसन
प्रश्न 63. एक्सरे का अविष्कारक कौन था ? उत्तर:- विलियम रौंजन ।
प्रश्न 64. आर्वत सारणी का अविष्कारक कौन था ? उत्तर:- मेण्डलीफ ।
प्रश्न 65. बारूद्ध का अविष्कारक कौन था ? उत्तर:- रोजर बेकन ।
प्रश्न 66. दूरबीन का अविष्कार किया था ? उत्तर- गैलीलियो ने ।
प्रश्न 67. सन् 1895 मेँ एक्सरेज का आविष्कार किया था ? उत्तर- डब्ल्यू. के. रोन्टेजन ने ।
प्रश्न 68. रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक ? उत्तर:- जे.पार्किंस ।
प्रश्न 69. डीजल इंजन का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- रुडोल्फ डीजल ।
प्रश्न 70. विटामिन का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- फंक ।
प्रश्न 71. विटामिन A और B का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- मेकुलन ने ।
प्रश्न 72. विटामिन C का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- हॉवकट ने ।
प्रश्न 73. विटामिन D का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- हॉफ किंग्स ने ।
प्रश्न 74. होमोपोथी का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- हैनीमैन ने ।
प्रश्न 75. डायवीटिज का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- बेटिंग ने ।
प्रश्न 76. पोलियो का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- जॉन-ई-साल्क ने ।
प्रश्न 77. चेचक के टिके का आविष्कार किसने किया ? उत्तर:- एडवर्ड जेनरल ने ।
प्रश्न 78. बाई- फोकल लैँस के अविष्कारक ? उत्तर- बेँजामिन फ्रेँकलिन ।
No comments:
Post a Comment