खोज एवं खोजकर्ता Part 01

प्रश्न 01. माइक्रोवेव ओवन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- पर्सी स्पेन्सर ।

प्रश्न 02. एकीकृत सर्किट की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जी.डब्लू.ए. डमर ।

प्रश्न 03. एलसीडी की खोज किसने की थी ? उत्तर:- होफमन-ला रोश ।

प्रश्न 04. कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी)की खोज किसने की थी? उत्तर:- आरसीए ।

प्रश्न 05. हड़प्पा की खोज किसने की ? उत्तर:- दयाराम साहनी ने ।

प्रश्न 06. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल रंगपुर की खोज किसने और कब की? उत्तर: एम.एस. वत्स और रंगनाथ राव ने 1931 और 1953-54 में।

प्रश्न 07. डीजल इञ्जन की खोज किसने की थी? उत्तर:- रुडोल्फ डीजल ।

प्रश्न 08. स्टोव की खोज किसने की थी ? उत्तर:- हडावे ।

प्रश्न 09. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- सर जोसेफ जे. थॉम्पसन ।

प्रश्न 10. रेडियोधर्मिता (एक्स रे) की खोज किसने की थी? उत्तर:- मैडम क्यूरी और पियरे क्यूरी ।

प्रश्न 11. विटामिन्स की खोज किसने की ? उत्तर:- एन. इलुनिन ।

प्रश्न 12. पिन नंबर की खोज किसने की ? उत्तर:- जेम्स गुडफ़ेलो ।

प्रश्न 13. विषाणु कि खोज किसने कि थी ? उत्तर:- इवानोवस्कीने ।

प्रश्न 14. तस्मानिया एवं न्यूजीलैण्ड की खोज ? उत्तर- तस्मान ।

प्रश्न 15. ग्रहों की खोज ? उत्तर- कैपलर ।

प्रश्न 16. उत्प्रेरक की खोज किसने की ? उत्तर:- बजीलियस ।

प्रश्न 17. माउण्ट एवरेस्ट की खोज ? उत्तर:- जार्ज एवरेस्ट ।

प्रश्न 18. मानसून हवाओं की खोज ? उत्तर:- हिप्पेलस ।

प्रश्न 19. जनेटिक कोड की खोज किसने की थी ? उत्तर:- डॉ. हरगोबिन्द खुराना ।

प्रश्न 20. बैक्ट्रिया की खोज किसने किया ? उत्तर:- ल्यूवेन हाँक ।

प्रश्न 21. आर्कीमिडीज सिद्धान्त ? उत्तर:- आर्कीमिडीज ।

प्रश्न 22. बीजगणित की खोज किसने की ? उत्तर:- अल-ख्वारिज्मी ।

प्रश्न 23. अर्गाण्ड लैम्प की खोज किसने की ? उत्तर:- अमी अर्गाण्ड ।

प्रश्न 24. मशीन गन की खोज किसने की ? उत्तर:- जेम्स पक्ले ।

प्रश्न 25. हाइडालिक क्रेन की खोज किसने की ? उत्तर:- विलियम जार्ज आर्मस्ट्रांग ।

प्रश्न 26. पोलियो की खोज किसने की ? उत्तर:- जॉन-ई-साल्क ।

प्रश्न 27. T.V.वैक्ट्रिया की खोज किसने की ? उत्तर:- रॉबर्ट कोच ।

प्रश्न 28. DNA की खोज किसने की ? उत्तर:- जेम्स वाट सन तथा क्रिक ।

प्रश्न 29. डायवीटिज की खोज किसने की ? उत्तर:- बेटिंग ।

प्रश्न 30. वैक्ट्रीया की खोज किसने की ? उत्तर:- ल्यूवेन हॉक ।

प्रश्न 31. विषाणु की खोज किसने की ? उत्तर:- इवानोवस्की ।

प्रश्न 32. अभिकलित्र (कम्प्यूटर) की खोज किसने की थी ? उत्तर:- वानेवर बुश ।

प्रश्न 33. टेप रेकॉर्डर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- वाल्डेमर पौल्सेन ।

प्रश्न 34. चेचक की खोज किसने की ? उत्तर:- एडवर्ड जेनरल ।

प्रश्न 35. ईन्सूलिन की खोज किसने की ? उत्तर:- वेटिंग ।

प्रश्न 36. गर्भ निरोधक गोलियां की खोज किसने की ? उत्तर:- पिनकस ।

प्रश्न 37. डी0एन0ए0 फिंगर प्रिंटिंग की खोज ? उत्तर:- एलेक जेफ्रे ।

प्रश्न 38. चीन की खोज ? उत्तर:- मार्कोपोलो ।

प्रश्न 39. आर्कीमिडीज सिद्धान्त की खोज किसने की थी ? उत्तर:- आर्कीमिडीज ।

प्रश्न 40. बीजगणित की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अल-ख्वारिज्मी ।

प्रश्न 41. अर्गाण्ड लैम्प की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अमी अर्गाण्ड ।

प्रश्न 42. थर्मामीटर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- गैलेलियो गैलिली ।

प्रश्न 43. बैरोमीटर की खोज किसने की थी? उत्तर:- इव्हांगेलिस्टा टोर्रिसेली ।

प्रश्न 44. पेण्डुलम घड़ी की खोज किसने की थी ? उत्तर:- क्रिश्चन हाइजेन्स ।

प्रश्न 45. प्रकाश का वेग की खोज किसने की थी ? उत्तर:- ओलाउस रोमर ।

प्रश्न 46. गति के नियम की खोज किसने की थी ? उत्तर:- सर आइजेक न्यूटन ।

प्रश्न 47. मशीन गन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जेम्स पक्ले ।

प्रश्न 48. एफ एम रेडियो की खोज किसने की थी ? उत्तर:- एड्विन एच आर्मस्ट्रांग ।

प्रश्न 49. हाइडालिक क्रेन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- विलियम जार्ज आर्मस्ट्रांग ।

प्रश्न 50. पोर्टलैण्ड सिमेन्ट की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जोसेफ आस्पदिन ।

प्रश्न 51. विश्लेषी इंजन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- चार्ल्स बाबेज ।

प्रश्न 52. आवर्धक लेंस की खोज किसने की थी ? उत्तर:- रोजर बेकन ।

प्रश्न 53. बैकेलाइट की खोज किसने की थी ? उत्तर:- लिओ बेकलैण्ड ।

प्रश्न 54. बाइफोकल लेंस की खोज किसने की थी ? उत्तर:- बेंजामिन फ्रेंकलिन ।

प्रश्न 55. पैराशूट की खोज किसने की थी? उत्तर:- लुइस एस. लेनोर्मांड ।

प्रश्न 56. लोकोमोटिव की खोज किसने की थी ? उत्तर:- रिचार्ड ट्रेव्हिथिक ।

प्रश्न 57. साईकल की खोज किसने की थी ? उत्तर:- कार्ल डी. वॉन सौरब्रोन ।

प्रश्न 58. क्वाण्टम सिद्धान्त की खोज किसने की थी ? उत्तर:- मैक्स प्लैंक ।

प्रश्न 60. इलेक्ट्रिक मोटर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- माइकल फैराडे ।

प्रश्न 61. माइक्रोफोन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- चार्ल्स व्हीटस्टोन ।

प्रश्न 62. ओम का नियम की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जॉर्ज एस. ओम ।

प्रश्न 63. एसी की खोज किसने की थी ? उत्तर:- डॉयनेमो माइकल फैराडे ।

प्रश्न 64. सापेक्षता का सिद्धांत की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अल्बर्ट आइंस्टाइन ।

प्रश्न 65. माइक्रोवेव की खोज किसने की थी ? उत्तर:- पर्सी स्पेंसर ।

प्रश्न 66. अभिकलित्र (कम्प्यूटर) की खोज किसने की थी ? उत्तर:- वानेवर बुश ।

प्रश्न 67. पेसमेकर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जॉन होप्स ।

प्रश्न 68. स्लिंकी की खोज किसने की थी ? उत्तर:- रिचर्ड जोन्स ।

प्रश्न 69. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- वैज्ञानिक अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ।

प्रश्न 70. कोका कोला की खोज किसने की थी ? उत्तर:- DR.jhon Pembourton s ।

प्रश्न 71. टेफ्लॉन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- रॉय प्लंकेट ।

प्रश्न 72. वियाग्रा की खोज किसने की थी ? उत्तर:- फाइजर ।

प्रश्न 73. वेलकरॉ की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जॉर्ज्स डे मेस्ट्रल ।

प्रश्न 74. पोटैटो चिप्स की खोज किसने की थी ? उत्तर:- 1853 में जॉर्ज क्रम ।

प्रश्न 75. तार (टेलीग्रॉफ) की खोज किसने की थी ? उत्तर:- सैमुएल एफ. बी. मोर्स ।

प्रश्न 76. सिलाई मशीन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- एलियास होवे ।

प्रश्न 77. सेफ्टी पिन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- वाल्टर हण्ट ।

प्रश्न 78. एलिवेटर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- एलिशा जी. ओटिस ।

प्रश्न 79. प्लास्टिक की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अलैक्जेण्डर पार्क्स ।

प्रश्न 80. बारूद (डाइनामाइट) की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अल्फ्रेड नोबल ।

प्रश्न 81. इलेक्ट्रिक लैम्प की खोज किसने की थी ? उत्तर:- ए. ई. बेक्वेरेल ।

प्रश्न 82. टाइपराइटर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- क्रस्टोफर शोलेज और कार्लोस ग्लिडन ।

प्रश्न 83. डीएनए की खोज किसने की थी? उत्तर:- फ्रिडरिक मेशर ।

प्रश्न 84. मोटरसाईकल की खोज किसने की थी ? उत्तर:- एडवर्ड बटलर ।

प्रश्न 85. फाउण्टेन पेन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- लेविस ई. वाटरमैन ।

प्रश्न 86. इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- विलियम स्टेनले ।

प्रश्न 87. कोका-कोला की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जॉन पेम्बर्टन ।

प्रश्न 88. इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राफी की खोज किसने की थी ? उत्तर:- आगस्तुस वाल्टर ।

प्रश्न 89. डीजल इञ्जन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- रुडोल्फ डीजल ।

प्रश्न 90. स्टोव की खोज किसने की थी ? उत्तर:- हडावे ।

प्रश्न 91. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- सर जोसेफ जे. थॉम्पसन ।

प्रश्न 92. रेडियोधर्मिता (एक्स रे) की खोज किसने की थी ? उत्तर:- मैडम क्यूरी और पियरे क्यूरी ।

प्रश्न 93. एस्पिरिन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- डॉ. फेलिक्स होफमेन ।

प्रश्न 94. टेप रेकॉर्डर की खोज किसने की थी ? उत्तर:- वाल्डेमर पौल्सेन ।

प्रश्न 95. क्वाण्टम सिद्धान्त की खोज किसने की थी ? उत्तर:- मैक्स प्लैंक ।

प्रश्न 96. रेज़र की खोज किसने की थी ? उत्तर:- किंग जिलेट ।

प्रश्न 97. मनोविश्लेषण की खोज किसने की थी ? उत्तर:- सिगमण्ड फ्रॉयड ।

प्रश्न 98. धुलाई मशीन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- एल्वा फिशर ।

प्रश्न 99. E=mc२ की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अलबर्ट आइंस्टाइन ।

प्रश्न 100.एयरकण्डीशनिंग की खोज किसने की थी ? उत्तर:- विलिस कैरियर ।

No comments:

Post a Comment