प्रश्न 01. सापेक्षता का सिद्धांत की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अल्बर्ट आइंस्टाइन ।
प्रश्न 02. जनेटिक कोड की खोज किसने की थी ? उत्तर: डॉ. हरगोबिन्द खुराना ।
प्रश्न 03. कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी)की खोज किसने की थी ? उत्तर:- आरसीए ।
प्रश्न 04. खगोलीय दूरदर्शक की खोज किसने की थी ? उत्तर:- गैलेलियो गैलिली ।
प्रश्न 05. DNA की खोज किसने की ? उत्तर:- जेम्स वाट सन तथा क्रिक ।
प्रश्न 06. डायवीटिज की खोज किसने की ? उत्तर:- बेटिंग ।
प्रश्न 07. वैक्ट्रीया की खोज किसने की ? उत्तर:- ल्यूवेन हॉक ।
प्रश्न 08. विषाणु की खोज किसने की ? उत्तर:- इवानोवस्की ।
प्रश्न 09. चेचक की खोज किसने की ? उत्तर:- एडवर्ड जेनरल ।
प्रश्न 10. ईन्सूलिन की खोज किसने की ? उत्तर:- वेटिंग ।
प्रश्न 11. गर्भ निरोधक गोलियां की खोज किसने की ? उत्तर:- पिनकस ।
प्रश्न 12. पेनीसिल की खोज किसने की ? उत्तर:- अलेग्जेनडर फ्लेमिंग ।
प्रश्न 13. यूरेनियम की खोज किसने की थी ? उत्तर:- मार्टिन हेंरीच क्लप्रोथ ।
प्रश्न 14. प्रकाश की दोहरी प्रकर्ति की खोज किसने की थी ? उत्तर:- लुइस डी ब्रोग्ली ।
प्रश्न 15. मैकेनिकल टेलीविज़न की खोज किसने की ? उत्तर:- जॉन लॉजी बैयर्ड ।
प्रश्न 16. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी ? उत्तर:- जे.जे.थॉमसन ।
प्रश्न 17. न्यूट्रोन की खोज किसने की थी ? उत्तर:-जेम्स चैडविक ।
प्रश्न 18. पोलोनियम और रेडियम की खोज किसने की थी ? उत्तर:-मैरी क्यूरी ।
प्रश्न 19. आक्सीजन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जोसफ प्रीस्टले ।
प्रश्न 20. गैसमास्क की खोज किसने की थी ? उत्तर:- गैर्रेट ऑगस्टस मॉर्गन ।
प्रश्न 21. X किरणों की खोज किसने की थी ? उत्तर:-विल्हेम रोंटजेन ।
प्रश्न 22. जीवाणु की खोज किसने की थी ? उत्तर:- एंटोनीवान ल्यूवेनहॉक ।
प्रश्न 23. मनुष्य के रक्त ग्रुप की खोज किसने की थी ? उत्तर:-कार्ल लेण्डस्टोन ।
प्रश्न 24. साइकिल टायर की खोज किसने की थी ? उत्तर:-जॉन बॉयड डनलप ।
प्रश्न 25. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ? उत्तर:- पाश्र्चर ।
प्रश्न 26. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ? उत्तर:-ए॰ फ्लेमिंग ।
प्रश्न 27. चेचेक के टीके की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जेनर ।
प्रश्न 28. वैष्णो की प्रकारती गुफा की खोज किसने की थी ? उत्तर:- पंडित श्रीधर ।
प्रश्न 29. 1488 में किसने कैप ऑफ गुड होप की खोज की ? उत्तर:- बार्थोलोम्यू डायस ।
प्रश्न 30. एक्सरे (X Ray)की खोज किसने की थी ? उत्तर:- विलहम रोएंटगन ।
प्रश्न 31 . भारत की खोज किसने की थी ? उत्तर:- वास्कोडिगमा ।
प्रश्न 32. उत्तरी अमेरिका की खोज किसने की थी ? उत्तर:- 1492 ई॰ मे कोलम्बस ।
प्रश्न 33. प्रश्नशून्य की खोज किसने की ? उत्तर:- आर्यभट्ट ।
प्रश्न 34. थ्रमामीटर की खोज किसने की ? उत्तर:- गैलीलियो गैलीली ।
प्रश्न 35. बैरोमीटर की खोज किसने की ? उत्तर:- एवंजेलिस्टा टोर्रिसेल्ली ।
प्रश्न 36. अणु की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अर्नेस्ट रदरफोर्ड ।
प्रश्न 37. कार रेडियो की खोज किसने की थी? उत्तर:- विलियम लीर और एल्मर वैवरिंग ।
प्रश्न 38. बॉल पाइण्ट पेन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- लाज़्लो बिरो ।
प्रश्न 39. एस्पिरिन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- डॉ. फेलिक्स होफमेन ।
प्रश्न 40. रेज़र की खोज किसने की थी ? उत्तर:- किंग जिलेट ।
प्रश्न 41. मनोविश्लेषण की खोज किसने की थी ? उत्तर:- सिगमण्ड फ्रॉयड ।
प्रश्न 42. माइक्रोवेव ओवन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- पर्सी स्पेन्सर ।
प्रश्न 43. एकीकृत सर्किट की खोज किसने की थी ? उत्तर:- जी.डब्लू.ए. डमर ।
प्रश्न 44. प्रोटोन की खोज किसने की थी ? उत्तर:- अर्नेस्ट रदेरफोर्ड ।
प्रश्न 45. एलसीडी की खोज किसने की थी ? उत्तर:- होफमन-ला रोश ।
प्रश्न 46. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी ? उत्तर:- हेनरी बेकुरल ।
प्रश्न 47. सहलग्नता ,की खोज किसने की थी ? उत्तर:-बैटेसन ।
प्रश्न 48. हाइड्रोजन की खोज किसने की ? उत्तर:- कैवेन्डिष ।
प्रश्न 49. इन्सुलिन की खोज किसने की ? उत्तर:- बान्टिग और बेस्ट
प्रश्न 50. हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की ? उत्तर:- राबर्ट कोच ।
प्रश्न 51. माउण्ट एवरेस्ट की खोज ? उत्तर:- जार्ज एवरेस्ट ।
प्रश्न 52. संयुक्त राज्य अमेरिका ने गैलीलियों नामक अन्तरिक्ष यान किस ग्रह की खोज के लिये भेजा था ? उत्तर: हीरा के भण्डार के लिए ।
प्रश्न 53. वह पुर्तगाली नागरिक जो 1498 में पहली बार केरल के कालीकट बन्दरगाह पर उतरा और पहली बार भारत के सामुद्रिक मार्ग की खोज की ? उत्तर:- वास्कोडिगामा ।
प्रश्न 54. डायनामाइट की खोज किसने की ? उत्तर:- अल्फ्रेड बन्हार्ड्र नोबल ।
प्रश्न 55. विषाणु की खोज करता का क्या नाम हैं ? उत्तर: इवोनोवस्की ने ।
प्रश्न 56. काले छिद्र (ब्लेक होल) का सिद्धांत किसके द्वारा खोजा गया ? उत्तर:- एस. चन्द्रशेखर ।
प्रश्न 57. मानसून हवाओं की खोज ? उत्तर:- हिप्पेलस ।
प्रश्न 58. डी0एन0ए0 फिंगर प्रिंटिंग की खोज ? उत्तर:- एलेक जेफ्रे ।
प्रश्न 59. मोहनजोदड़ो की खोज कब और किसने की ? उत्तर:- 1922 ई. में , राखल दास बनर्जी ने ।
प्रश्न 60. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल सुत्कांगेडोर की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- ऑरेल स्टाइन ने 1927 और 1962 में ।
प्रश्न 61. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल चान्हूदड़ो की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- एन.जी. मजूमदार और अर्नेस्ट मैके ने 1931 और 1935 में ।
प्रश्न 62. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल डाबरकोट की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- ऑरेल स्टाइन ने 1935 में (उत्खनन अर्नेस्ट मैके द्वारा) ।
प्रश्न 63. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल कालीबंगा की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- ए. घोष, बी.बी. लाल एवं वी.के. थापर ने 1961 में ।
प्रश्न 64. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल कोटदीजी की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- फजल अहमद खान ने 1955 में ।
प्रश्न 65. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल रोपड़ की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- यज्ञदत्त शर्मा ने 1953-56 में ।
प्रश्न 66. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल लोथल की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- एस.आर राव ने 1957 में ।
प्रश्न 67. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल राखीगढ़ी की खोज किसने की ? उत्तर:- प्रो. सूरज भान ने ।
प्रश्न 68. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल धौलावीरा की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- रविन्द्र सिंह बिस्ट ने 1990-91 में ।
प्रश्न 69. सिन्धु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण स्थल बालाकोट की खोज किसने और कब की ? उत्तर:- जी.एफ डेल्स ने 1963-76 में ।
प्रश्न 70. गोबर गैस संयंत्र की खोज किसने की ? उत्तर:- डा0 सी.बी. देसाई
प्रश्न 71. आस्ट्रेलिया की खोज किसने की थी ? उत्तर:-जेम्स कुक ।
No comments:
Post a Comment