इन्टरनेट, नेटवर्क, सर्वर क्या है

इन्टरनेट क्या हैं? (What is internet) :-

इंटरनेट सूचना तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। इंटरनेट को आप विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्को का एक विश्व स्तरीय समूह (नेटवर्क) कह सकते है। इस नेटवर्क में हजारों और लाखो कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े है। साधारणत: कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन द्वारा इंटरनेट से जोड़ा (Connect) जाता है।

Internet जिसे शार्ट फॉर्म में लोग net कहते है यह प्राइवेट कंपनी, सरकारी दफ्तर व विश्वविद्यालय आदि के कम्प्यूटरों तथा नेटवर्कों को परस्पर जोड़ने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क है। संक्षिप्त रूप में अगर इसकी बात कि जाए तो इंटरनेट नेटवर्कों का एक जाल है जो लोगों तथा कम्प्यूटरों को विश्वस्तर पर एक साथ जोड़ता है।

इंटरनेट का पुराना नाम है the ARPANET(Advanced Research Projects Agency Network)। 1960 से लेकर 1983 सन तक internet को the ARPANET नाम से पुकारा जाता था।

कम्प्यूटर नेटवर्क:-
दो या दो से अधिक परस्पर जुड़े हुए कम्प्यूटर या अन्य डिजिटल युक्तियों और उन्हें जोडने वाली व्यवस्था को कम्प्यूटर नेटवर्क कहते हैं। ये कंप्यूटर/कम्प्यूटर आपस में इलेक्ट्रोनिक सूचना का आदान-प्रदान क‍र सकते हैं और आपस में तार या बेतार से जुडे रहते हैं।

कंप्यूटर नेटवर्क 3 तरीके के होते हैं जो इस प्रकार है -

01. LAN नेटवर्क के इस्तेमाल से एक छोटे से भौगोलिक एरिया में कंप्यूटर नेटवर्क बना सकते है।

02. MAN नेटवर्क का इस्तेमाल हम एक शहर को दुसरे शहर से जोड़ने के लिए जाता है। यह लें से ज्यादा एरिया कवर करता है।

03. WAN नेटवर्क का इस्तेमाल हम एक देश को दुसरे देश या फिर पूरे विश्व को नेटवर्क से जोड़ने के लिए किया जाता है।

Server क्या है:-
सर्वर कोई Computer program या device है. जो अन्य कंप्यूटरों को data प्रदान करता है. यह system को स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) या internet पर विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN) पर data प्रदान कर सकता है. सर्वर को हम Network पर Computer का एक हिस्सा भी मान सकते है, जो network resources को manage करता है. एक Data server में server program चलाने वाले physical computer को भी सर्वर के रूप में ही जाना जाता है.

सर्वर हमें नेटवर्क सिक्योरिटी प्रदान करने का कार्य करता है जब हम किसी वेबसाइट पर इंडिविजुअल या ग्रुप अकाउंट बनाते है तो डाटा वेबसाइट फाइल सर्वर में स्टोर हो जाता है। सर्वर डाटा में रुकावट आने पर उस रुकावट को रोकने के लिए पीसी में उपयोग होने वाली RAID Configuration में काम करने वाली हार्ड ड्राइव का उपयोग करता है।


सर्वर के प्रकार (Types of Server) :-

सर्वर कई प्रकार अथवा types के होते है. विभिन्न server अलग – अलग काम करते है. Website hosting से लेकर internet networks की सुरक्षा और email, video की सेवा तक सभी काम एक सर्वर द्वारा ही किये जाते है. तो चलिए आज इस्तेमाल होने कई प्रकार के सर्वरो के बारे में जानते है.
  • Web Server
  • Application Server
  • Proxy Server
  • File Server
  • Database Server
  • Mail Server
  • FTP Server

No comments:

Post a Comment