Computer महत्वपूर्ण (100) प्रश्न

प्रश्न 01. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? उत्तर: चार्ल्स बैबेज ।

प्रश्न 02. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ? उत्तर: 1946 ।

प्रश्न 03. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ? उत्तर: 1960 ।

प्रश्न 04. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? उत्तर: संगणक ।

प्रश्न 05. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर: 2 दिसम्बर ।

प्रश्न 06. CPU का पूर्ण रूप क्या है ? उत्तर: Central Processing Unit ।

प्रश्न 07. 1 किलोबाइट [KB] कितने बाइट के बराबर होते है ? उत्तर: 1024 बाइट ।

प्रश्न 08. 1 मेगाबाइट [MB] कितने बाइट के बराबर होते है ? उत्तर: 1024 KB ।

प्रश्न 09. 1 गीगाबाइट [GB] कितने बाइट के बराबर होते है ? उत्तर: 1024 MB ।

प्रश्न 10. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ? उत्तर: सिलिकॉन से ।

प्रश्न 11. इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ? उत्तर: Hyper Text Transfer Protocol ।

प्रश्न 12. किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ? उत्तर: लोगो ।

प्रश्न 13. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ? उत्तर: खेल ।

प्रश्न 14. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ? उत्तर: चार्ल्स बैबेज ।

प्रश्न 15. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ? उत्तर: डिजिटल कंप्यूटर ।

प्रश्न 16. CRAY क्या है ? उत्तर: सुपर कंप्यूटर ।

प्रश्न 17. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ? उत्तर: तृतीय पीढ़ी ।

प्रश्न 18. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ? उत्तर: 1976 ।

प्रश्न 19. 60 भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ? उत्तर: सिद्धार्थ ।

प्रश्न 20. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ? उत्तर: सुपर कंप्यूटर ।

प्रश्न 21. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ? उत्तर: चतुर्थ पीढ़ी ।

प्रश्न 22. भारत में निर्मित परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है ? उत्तर: सुपर कंप्यूटर ।

प्रश्न 23. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ? उत्तर: चीन ।

प्रश्न 24. IMAC एक प्रकार का है ? उत्तर: मशीन ।

प्रश्न 25. SMPS का पूरा नाम क्या है? उत्तर: स्विचड मोडपावर सप्लाई ।

प्रश्न 26. बैंक में Cheque Read करने के लिए निम्न में से कोनसी विधि का प्रयोग होता है? उत्तर: MICR ।

प्रश्न 27. कोनसा सबसे तेज और सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा Computer है? उत्तर: Super computer ।

प्रश्न 28. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ? उत्तर: जोसेफ मेरी ।

प्रश्न 29. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ? उत्तर: वॉन न्यूमान ।

प्रश्न 30. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ? उत्तर: जे. एस. किल्बी ।

प्रश्न 31. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ? उत्तर: आयरन ऑक्साइड ।

प्रश्न 32. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? उत्तर: गणना ।

प्रश्न 33. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ? उत्तर: प्रेस्पर एकर्ट ,जॉन मोशले ।

प्रश्न 34. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ? उत्तर: प्रिन्टर ।

प्रश्न 35. की-बोर्ड में Function Key की संख्या कितनी होती है ? उत्तर: 12 ।

प्रश्न 36. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ? उत्तर: लाइन प्रिंटर ।

प्रश्न 37. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ? उत्तर: लेजर प्रिन्टर ।

प्रश्न 38. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ? उत्तर: Liquid Crystal Display ।

प्रश्न 39. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ? उत्तर: मॉनिटर ।

प्रश्न 40. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ? उत्तर: जॉयस्टिक ।

प्रश्न 41. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ? उत्तर: मोडिफायर ।

प्रश्न 42. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ? उत्तर: बारकोडस ।

प्रश्न 43. OCR का पूर्ण रूप क्या है ? उत्तर: Optical Character Recognition ।

प्रश्न 44. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ? उत्तर: फ्लॉपी डिस्क ।

प्रश्न 45. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ? उत्तर: डायगोनली ।

प्रश्न 46. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ? उत्तर: स्कैनर ।

प्रश्न 47. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ? उत्तर: डगलस एन्जलबर्ट ।

प्रश्न 48. भारत में विकशित परम Computer का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था? उत्तर: C-ADC ।

प्रश्न 49. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है? उत्तर: Laser Printer ।

प्रश्न 50. माउस की क्रिया है? उत्तर: सिंगल क्लिक, डबल क्लिक, ड्रैग ।

प्रश्न 51. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कोनसी Key दूसरी Key के साथ में प्रयुक्त की जाती है? उत्तर: Ctrl ।

प्रश्न 52. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है? उत्तर: 10,48,576 ।

प्रश्न 53. ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है? उत्तर: स्कैनर ।

प्रश्न 54. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है? उत्तर: Sound Card ।

प्रश्न 55. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ? उत्तर: नोटबुक कंप्यूटर ।

प्रश्न 56. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ? उत्तर: कोडांतरण से मशीन तक ।

प्रश्न 57. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ? उत्तर: एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा ।

प्रश्न 58. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ? उत्तर: अर्थमैटिक/लॉजिक ।

प्रश्न 59. CPU के ALU में होते हैं ? उत्तर: रजिस्टर ।

प्रश्न 60. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ? उत्तर: प्रोसेसर ।

प्रश्न 61. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ? उत्तर: , कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर ।

प्रश्न 62. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ? उत्तर: कंट्रोल यूनिट ।

प्रश्न 63. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ? उत्तर: गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है ।

प्रश्न 64. परिचालन सम्पन्न करता है ? उत्तर: अर्थमैटिक ।

प्रश्न 65. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ? उत्तर: CPU ।

प्रश्न 66. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ? उत्तर: माइक्रोचिप ।

प्रश्न 67. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ? उत्तर: आउटपुट ।

प्रश्न 68. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ? उत्तर: सी पी यू द्वारा ।

प्रश्न 69. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ? उत्तर: प्रोसेस ।

प्रश्न 70. कंप्यूटर की क्षमता है ? उत्तर: सीमित ।

प्रश्न 71. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ? उत्तर: कृत्रिम ।

प्रश्न 72. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ? उत्तर: मानव-मन ।

प्रश्न 73. E.D.P क्या है ? उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग ।

प्रश्न 74. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ? उत्तर: एकत्रित डेटा को ।

प्रश्न 75. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ? उत्तर: चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को ।

प्रश्न 76. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ? उत्तर: सी पी यू ।

प्रश्न 77. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ? उत्तर: इनपुट ।

प्रश्न 78. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ? उत्तर: वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना ।

प्रश्न 79. ATM क्या होता हैं ? उत्तर: बिना स्टाफ के, नकदी देने ।

प्रश्न 80. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं? उत्तर: डेटा ।

प्रश्न 81. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ? उत्तर: प्रोसेसर ।

प्रश्न 82. प्रथम गणना यंत्र है ? उत्तर: अबैकस ।

प्रश्न 83. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ? उत्तर: ब्लेज पास्कल ।

प्रश्न 84. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ? उत्तर: इनमें से कोई नहीं ।

प्रश्न 85. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ? उत्तर: चार्ल्स बैबेज ।

प्रश्न 86. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ? उत्तर: डिजिटल कंप्यूटर ।

प्रश्न 87. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ? उत्तर: तृतीय पीढ़ी ।

प्रश्न 88. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ? उत्तर: सामान्य ।

प्रश्न 89. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ? उत्तर: 1976 ।

प्रश्न 90. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? उत्तर: ENIAC ।

प्रश्न 91. बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ? उत्तर: पोर्ट्रेट ।

प्रश्न 92. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ? उत्तर: डाटाबेस ।

प्रश्न 93. नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है ? उत्तर: Ctrl + N ।

प्रश्न 94. एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ? उत्तर: स्पेलिंग में त्रुटि ।

प्रश्न 95. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ? उत्तर: एड्रेस ।

प्रश्न 96. भारत में सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण कहाँ किया गया? उत्तर: पुणे में ।

प्रश्न 97. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है? उत्तर: गणना एवं तर्क ।

प्रश्न 98. निर्वात ट्यूब किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है? उत्तर: प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर ।

प्रश्न 99. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे ? उत्तर: वैक्यूम ट्यूब ।

प्रश्न 100. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ? उत्तर: कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ।

No comments:

Post a Comment