Pages

विकारी शब्द, अव्यय/ अविकारी शब्द

विकारी शब्द - जिन शब्दों का रूप लिंग, वचन और कारक के कारण परिवर्तित हो जाता है। विकारी अर्थात जिनमें विकार आ जाए, जो बदल जाए।

जैसे-
  • बूढ़ा से बुढ़ापा, बुढि़या आदि
  • अच्छा से अच्छे
  • कुत्ता से कुत्ते
  • हमें से हम, हमारा, अपना,
विकारी शब्द 04 प्रकार के होते हैं-
  1. संज्ञा,
  2. सर्वनाम,
  3. क्रिया,
  4. विशेषण।
अव्यय/ अविकारी शब्द - वाक्य मे प्रयोग किये जाने वाले जिन शब्दों में कोई बदलाव नहीं आता है, अर्थात वे शब्द जिन्हे लिंग, वचन, काल व कारक के आधार पर बदला न जा सके, अविकारी शब्द कहलाते हैं।

जैसे – अब, कब, क्यों, पर, में, बहुत, अधिक, कम, हाँ, नहीं, लेकिन, जल्दी, शीघ्र आदि।

अविकारी शब्द के प्रकार , ये भी 04 प्रकार के होते हैं-
  1. क्रियाविशेषण,
  2. संबंध्बोध्क,
  3. समुच्चयबोध्क और
  4. विस्मयादिबोध्क।

No comments:

Post a Comment