तंत्रिका तंत्र से संबंधित

1. - समस्त तंत्रिका कोशिका के कौन से दो भाग होते हैं? उत्तर- कोशिका, तंत्रिका तंतु

2. - अक्षतंतु, कोशिका और पार्श्वतंतु मिलकर किस इकाई का निर्माण करते हैं? उत्तर- तंत्रिका मंडल/तंत्रिका कोशिका

3. - मस्तिष्क तथा सुषुम्ना को उत्तेजनाएँ किसके द्वारा पहुँचती हैं? उत्तर- तंत्रिका तंतु

4. - उत्तेजनाओं से उत्पन्न संवेदनाओं को शरीर के भिन्न-भिन्न भागों से ग्रहण करने तथा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में ले जाने का कार्य किन तंत्रिकाओं द्वारा होता है? उत्तर- अभिवाही तंत्रिका

5. - कौन-सी तंत्रिकाएँ उत्तेजनाओं को केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से पेशियों, ग्रंथियों में वितरित करती है? उत्तर- अपवाही तंत्रिका

6. - विकासानुसार एक्टोडर्म की न्यूरल कैनाल के भाग से क्या बनता है? उत्तर- मस्तिष्क

7. - खोपड़ी में मस्तिष्क कहाँ स्थित रहता है? उत्तर- क्रेनियम में

8. - क्रेनियम के चारों तरफ सिहनियों की पर्ते क्या कहलाती हैं? उत्तर- मैनिन्जेज

9. - क्रेनियम को अंदर से कड़ी तथा मोटी कौन सी परत मढ़ती है? उत्तर- इयूरामेटर

10. - क्रेनियम की हड्डियों और इनके बीच के स्थान को क्या कहते हैं? उत्तर- एपीड्यूरल स्पेस

11. - क्रेनियम के अंदर की ओर स्थित दूसरी पर्त क्या कहलाती है? उत्तर- पायामीटर

12. - ड्यूरामेटर तथा पायामीटर के बीच पतली जाली जैसी कौन-सी पर्त होती है? उत्तर- एरेक्नाइड

13. - एरेक्नाइड तथा इयूरामेटर के बीच के स्थान को क्या कहते हैं? उत्तर- सबड्यूरल स्पेस

14. - सबड्यूरल स्पेस में कौन-सा फ्लुइड भरा रहता है? उत्तर- सेरिब्रो-स्पाइनल

15. - मस्तिष्क का कौन-सा भाग सेन्सरी वेव्ज को रिले करता है? उत्तर- डायनसैफैनॉल

16. - मस्तिष्क का कौन-सा भाग ताप, जल, प्रजनन, नीद, भूख, पाचन, रक्त दवाव का नियंत्रण व नियमन करता है? उत्तर- हाइपोथैलेमस

17. - मस्तिष्क के कौन-से भाग दृष्टि ज्ञान का नियंत्रण करते हैं? उत्तर- ऑप्टिक लोब

18. - मस्तिष्क का कौन-सा भाग ऐच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण,जोड़ों की गति व उनका नियमन तथा शारीरिक संतुलन का नियंत्रण करता है? उत्तर- सैरिबेलम

19. - मस्तिष्क का कौन-सा भाग गंध का ज्ञान कराता है? उत्तर- आलफैक्ट्री लोब

20. - मस्तिष्क का कौन-सा भाग चेतना, वृद्धि, विचार, स्मृति एवं इच्छाशक्ति का केंद्र है? उत्तर- सैरीब्रल हैमिस्फीयर्स

21. - मस्तिष्क का पिछला भाग कौन-सा होता है? उत्तर- स्पाइनल कॉर्ड/मेरुरज्जु

22. - मेरुरज्जु कितनी पर्तों से ढकी रहती है? उत्तर- तीन

23. - मेरुरज्जु में ऊपर की तरफ बना गहता क्या कहलाता है? उत्तर- हॉर्सल सल्कस

24. - मनुष्य में कितनी जोड़ी स्पाइनल तंत्रिकाएँ पाई जाती हैं? उत्तर- 37

25. - प्रथम 8 जोड़ी तंत्रिकाएं कौन सी हैं? उत्तर- सर्वाइकल तंत्रिकाएँ

26. - क्रम 9-20 की 12 जोड़ी तंत्रिकाएं कौन-सी हैं? उत्तर- वक्ष तंत्रिकाएँ

27. - क्रम 21-27 की 7 जोड़ी तंत्रिकाएँ कौन-सी हैं? उत्तर- कटि तंत्रिकाएँ

28. - क्रम 28-31की 4 जोड़ी तंत्रिकाएँ कौन-सी हैं? उत्तर- त्रिक तंत्रिकाएँ

29. - क्रम 32-37 की 6 जोड़ी तंत्रिकाएं कौन-सी हैं? उत्तर- पुच्छ तंत्रिकाएँ

30. - मस्तिष्क से निकलकर क्रेनियम को छेदकर निकलने वाली सारी तंत्रिका क्या कहलाती हैं? उत्तर- कपाल तंत्रिकाएँ

31. - मनुष्य में कपाल तंत्रिकाएं कितनी जोड़ी होती हैं? उत्तर- 12

32. - तंत्रिका तंत्र का कौन-सा भाग विसरल सैंसरी तथा विसरल मोटर तंत्रिकाओं से बना होता है? उत्तर- ऑटोनोमिक नर्व्स सिस्टम

33. - कार्यप्रणाली तथा रचना के अनुसार ऑटोनोमिक नर्व्स सिस्टम को किन दो भागों में विभाजित किया जाता है? उत्तर- अनुकंपी व परानुकंपी तंत्रिका तंत्र

34. - इमरजेन्सी में डिफैन्सिव क्रिया का नियंत्रण कार्य कौन करता है? उत्तर- अनुकपी तंत्रिका तंत्र

35. - रेत गिरने पर आँखों का बंद हो जाना किस क्रिया का उदाहरण है? उत्तर- प्रतिवर्ती क्रिया

No comments:

Post a Comment