प्रश्न 02. काली और तिस्ता नदियों के बीच कौन-सा हिमालयी भाग पड़ता है ? उत्तर: नेपाल हिमालय ।
प्रश्न 03. देवप्रयाग किन नदियों के संगम पर स्थित है ? उत्तर: भागीरथी तथा अलकनंदा के संगम पर ।
प्रश्न 04. नदियों के प्रदूषण की माप किस गैस की घुली हुई मात्रा से की जाती है ? उत्तर: आक्सीजन की घुली हुई मात्रा से ।
प्रश्न 05. भारत की किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा के नाम से जानते हैं ? उत्तर: गोदावरी नदी को ।
प्रश्न 06. तुंगभद्रा बहुप्रयोजन नदी घाटी परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर: कर्नाटक ।
प्रश्न 07. कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरूण नदी के नाम से जानी जाती थी ? उत्तर: कोसी नदी ।
प्रश्न 08. मध्य प्रदेश से निकलकर ओड़िशा से बहती हुई बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली महानदी का अपवहन क्षेत्र है ? उत्तर: 132 हजार वर्ग किलोमीटर ।
प्रश्न 09. सिंधु नदी की लंबाई है ? उत्तर: 2280 किमी ।
प्रश्न 10. श्री सेलम विद्युत परियोजना किस नदी पर है ? उत्तर: कृष्णा नदी में ।
प्रश्न 11. सिंधु नदी की सबसे सहायक नदी कौन-सा है ? उत्तर: सतलज ।
प्रश्न 12. भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया था ? उत्तर: दामोदर नदी पर ।
प्रश्न 13. गंगा नदी- क्रम में गंगा (2,071 किलोमीटर) के बाद दूसरी सबसे लम्बी नदी कौन सी है ? उत्तर: यमुना ।
प्रश्न 14. तवा नदी किसकी सहायक नदी है ? उत्तर: नर्मदा की ।
प्रश्न 15. कौन-सी नदी भारत-नेपाल के बीच सीमा बनाती है ? उत्तर: काली ।
प्रश्न 16. भारत की कौन-सी नदी विन्ध्या एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच से होकर बहती है ? उत्तर: नर्मदा नदी ।
प्रश्न 17. अलमत्ती बांध किस नदी पर है ? उत्तर: कृष्णा नदी ।
प्रश्न 18. दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला सबसे बड़ा है ? उत्तर: गोदावरी ।
प्रश्न 19. दक्षिणी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन-सा होता है ? उत्तर: 21 जून ।
प्रश्न 20. अफ्रीका की नील नदी घाटी में निवास करने वाले कृषकों को क्या कहा जाता है ? उत्तर: फेल्लाह ।
प्रश्न 21. यदि नदी के वेग को दोगुना कर दिया जाय तो उसकी परिवहन शक्ति कितने गुना हो जायेगी? उत्तर: 64 ।
प्रश्न 22. पोंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है ? उत्तर: व्यास नदी पर ।
प्रश्न 23. बंगाल की खाड़ी में गिरते समय ब्रह्मपुत्र नदी का नाम क्या हो जाता है ? उत्तर: जमुना ।
प्रश्न 24. नागार्जुन परियोजना किस नदी पर बनाई गई है ? उत्तर: कृष्णा नदी पर ।
प्रश्न 25. भारत में प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है ? उत्तर: दामोदर नदी ।
प्रश्न 26. नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फ़सल उगायी जाती है ? उत्तर: गेंहूँ ।
प्रश्न 27. टिहरी बाँध को किस नदी से जल प्राप्त होता है ? उत्तर: भागीरथी ।
प्रश्न 28. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर: पद्मा नदी ।
प्रश्न 29. राजघाट बाँध किस नदी पर स्थित है ? उत्तर: बेतवा नदी ।
प्रश्न 30. अपने उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है ? उत्तर: अलकनन्दा नदी ।
प्रश्न 31. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है ? उत्तर: तिब्बत में कैलास पर्वत पूर्वी ढाल से ।
प्रश्न 32. इंडिया शब्द की व्युत्पत्ति किस नदी के नाम पर हुई है ? उत्तर: सिंधु नदी ।
प्रश्न 33. बांग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से पुकारा जाता है ? उत्तर: गंगा ।
प्रश्न 34. कृष्णा एवं गोदावरी नदी का डेल्टा किस राज्य में पड़ता है ? उत्तर: आन्ध्र प्रदेश ।
35. बिहार का शोक माने जानी बाली कोसी नदी पर भारत ब नेपाल की संयुक्त परियोजना कोसी परियोजना स्थित है ।
36. हीराकुंड बांध उडीसा व छ्त्तीसगढ की सीमा पर महानदी पर बना भारत का सबसे लंबा बांध है (4.8 KM) ।
37. शराबती परियोजना, शराबती नदी पर कर्नाटक में स्थित है ।
38. भारत के किस स्थान से दो महत्वपूर्ण नदियाँ निकलती हैं जिनमें एक अरब सागर की तरफ तथा दूसरी बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती है ?
प्रश्न 39. गंगा नदी की निम्न सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है ? उत्तर: सोन ।
प्रश्न 40. तबा नदी किसकी सहायक नदी है ? उत्तर: नर्मदा ।
प्रश्न 41. पाकिस्तान का रचना दोआब किन दो नदियों के बीच स्थित है ? उत्तर: चिनाब एवं रावी नदी के बीच ।
प्रश्न 42. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियाँ कौन सी ? उत्तर: व्यास, चिनाव, रावी, सतलुज, यमुना ।
प्रश्न 43. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौन-सा है ? उत्तर: सुन्दरवन का डेल्टा ।
प्रश्न 44. भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौन-सी है ? उत्तर: भाखड़ा ।
प्रश्न 45. साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है ? उत्तर: अहमदाबाद ।
प्रश्न 46. कौन-सी नदी गंगा के बायें किनारे पर नहीं मिलती है ? उत्तर: यमुना ।
प्रश्न 47. दामोदर नदी घाटी परियोजना स्वतंत्र भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना है , इस परियोजना को अमेरिका की टिनेसी योजना के माडल के आधार पर बनाया गया था ! दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है ।
48.पंजाब में सतलज नदी पर स्थित भाखडा नांगल बांध परियोजना भारत की सबसे बडी परियोजना है ! भूकम्पीय क्षेत्र में स्थित यह विश्व का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध है ! इसकी सहायक इंदिरा गांधी परियोजना के तहत राजस्थान तक इंदिरा नहर का विकाश किया गया है, जो भारत की सबसे बडी नहर प्रणाली है ।
प्रश्न 49. पराम्बिकुलम परियोजना केरल की 8 छोटी ? उत्तर: छोटी नदियों पर स्थित है ।
प्रश्न 50. नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बाँधों को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर: तटबन्ध ।
प्रश्न 51. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है ? उत्तर: ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से ।
प्रश्न 52. भारत में प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है ? उत्तर: दामोदर नदी ।
प्रश्न 53. कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरूण नदी के नाम से जानी जाती थी ? उत्तर: कोसी नदी ।
प्रश्न 54. कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है ? उत्तर: नर्मदा ।
प्रश्न 55. कौन-सी नदी एश्चुअरी डेल्टा नहीं बनाती है ? उत्तर: महानदी ।
प्रश्न 56. किस नदी को उड़ीसा का शोक कहा जाता है ? उत्तर: महानदी ।
प्रश्न 57. किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ? उत्तर: कोसी ।
प्रश्न 58. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है ? उत्तर: सिन्धु, सतलुज, ब्रह्मपुत्र.।
प्रश्न 59. माही नदी घाटी परियोजना का फैलाव निम्नांकित क्षेत्र में है ? उत्तर: राजस्थान व गुजरात ।
प्रश्न 60. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर: पद्मा ।
प्रश्न 61. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी है ? उत्तर: गंगा ।
प्रश्न 62. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में होकर बहता है ? उत्तर: मध्य प्रदेश ।
प्रश्न 63. लन्दन किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर: टेम्स नदी के तट पर ।
प्रश्न 64. अलमत्ती बाँध किस नदी पर है ? उत्तर: कृष्णा नदी पर ।
प्रश्न 65. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी कि सहायक नदियाँ हैं ? उत्तर: कृष्णा नदी ।
प्रश्न 66. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है ? उत्तर: मर्रे डार्लिग ( 3717 किमी. ) ।
प्रश्न 67. हीराकुड परियोजना किस राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ? उत्तर: ओड़िशा, महानदी पर ।
प्रश्न 68. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ? उत्तर: बारालाचा दर्रे ।
प्रश्न 69. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती है ? उत्तर: गंगा ।
प्रश्न 70. बुडापेस्ट शहर किस नदी के किनारेपर स्थित है ? उत्तर: डेन्यूब ।
प्रश्न 71. रोम (इटली) नगर किस नदी के किनारे बसा है ? उत्तर: टाइबर ।
प्रश्न 72. हैम्बर्ग किस नदी के मुहाने पर स्थित है ? उत्तर: एल्ब ।
प्रश्न 73. दक्षिणी अमेरिका की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ? उत्तर: अमेजन ।
प्रश्न 74. कैस्पियन सागर में कौन-सी नदी गिरती है ? उत्तर: वोल्गा ।
प्रश्न 75. नदी के अपरदन से बनी स्थालाकृति क्या होती है ? उत्तर: गॉर्ज ।
प्रश्न 76. समप्राय मैदानों का निर्माण नदी की किस अवस्था से होता है ? उत्तर: वृद्धावस्था ।
प्रश्न 77. कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है ? उत्तर: ब्रह्मपुत्र ।
प्रश्न 78. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है ? उत्तर: बंगाल की खाड़ी ।
प्रश्न 79. हिमालय पार की नदियाँ हैं ? उत्तर: ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलुज ।
प्रश्न 80. पूर्णा परियोजना, पूर्णा नदी पर महाराष्ट्र में स्थित है !106 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती हैं ? उत्तर: 8 ।
प्रश्न 81. जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, और गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? उत्तर: चम्बल नदी पर ।
प्रश्न 82. विष्णुगढ़ पीपल कोठी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर विकसित की गई है ? उत्तर: अलकनंदा नदी पर ।
प्रश्न 83. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियाँ कौन सी हैं ? उत्तर: व्यास, चिनाव, रावी, सतलुज, यमुना ।
प्रश्न 84. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ हैं ? उत्तर: गंगा और ब्रह्मपुत्र ।
प्रश्न 85. दोआब शब्द से आप क्या समझते हैं ? उत्तर: नदी की दो शाखाओं के बीच की भूमि ।
प्रश्न 86. कांगो नदी घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है ? उत्तर: भूमध्यरेखीय ।
प्रश्न 87. भारत में किस नदी पर सबसे लम्बा सड़क सेतु है ? उत्तर: गंगा ।
प्रश्न 88. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है ? उत्तर: गंगा-ब्रह्मपुत्र ।
प्रश्न 89. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है ? उत्तर: नर्मदा ।
प्रश्न 90. तुलबुल परियोजना निम्नलिखित नदी से सम्बन्धित है ? उत्तर: झेलम ।
प्रश्न 91. कौन सी नदी पक्षिपाद डेल्टा का निर्माण करती है ? उत्तर: मिसीसिपी ।
प्रश्न 92. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ? उत्तर: गंडक नदी ।
प्रश्न 93. भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर बनाया गया है ? उत्तर: सतलुज नदी ।
प्रश्न 94. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल क्या है ? उत्तर: अमरकंटक ।
प्रश्न 95. बीकानेर नहर किस नदी से निकाली गयी है ? उत्तर: सतलुज ।
प्रश्न 96. जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है ? उत्तर: स्वर्णरेखा नदी ।
प्रश्न 97. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ? उत्तर: गंडक नदी ।
प्रश्न 98. रिहन्द बाँध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है ? उत्तर: सोन ।
प्रश्न 99. गंगा नदी किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ? उत्तर: हरियाणा ।
प्रश्न 100. कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है ? उत्तर: कांगो नदी ।
No comments:
Post a Comment