प्रश्न 01. वाट शक्ति का छोटा मात्रक है ? उत्तर: 1 किलोवाट = 1000 वाट, 1 मेगावाट = 1000000 वाट, 1 अश्वशक्ति (Horse Power) = 746 वाट ।
प्रश्न 02. द्रव्यमान का मात्रक __ तथा भार का मात्रक __ होता है ? उत्तर: किलेग्राम, न्यूटन ।
प्रश्न 03. केल्विन मात्रक में मानव शरीर का सामान्य तापमान है ? उत्तर: -हीलियम के एक परमाणु के ।
प्रश्न 04. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है ? उत्तर: न्यूटन/मी.2 ।
प्रश्न 05. कैण्डेला मात्रक है ? उत्तर: ज्योति तीव्रता ।
प्रश्न 06. एम्पियर किसका मात्रक है ? उत्तर: विद्युत धारा का ।
प्रश्न 07. ल्यूमेन किसका मात्रक है ? उत्तर: ज्योति फ्लक्स का ।
प्रश्न 08. मनुष्य की त्वचा किस स्थान पर सबसे मोटी होती है ? उत्तर: तलवे पर ।
प्रश्न 09. दाब का मात्रक है ? उत्तर: पास्कल ।
प्रश्न 10. लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है ? उत्तर: डायोप्टर ।
प्रश्न 11. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ? उत्तर: 1971 ई. ।
प्रश्न 12. एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है ? उत्तर: पृथ्वी और सूर्य के बीच की ।
प्रश्न 13. कार्य का मात्रक है ? उत्तर: जूल ।
प्रश्न 14. वह यंत्र, जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है, कौन-सा है ? उत्तर: ऑक्जेनोमीटर ।
प्रश्न 15. आपेक्षिक आर्द्रता नापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर: हाइग्रोमीटर ।
प्रश्न 16. वायुमण्डल का दबाव नापा जाता है ? उत्तर: बैरोमीटर से ।
प्रश्न 17. अमीटर (Ammeter) से क्या नापा जाता है ? उत्तर: वैद्युत धारा ।
प्रश्न 18. समुद्र की गहराई नापने वाले यंत्र का नाम है ? उत्तर: फैदोमीटर ।
प्रश्न 19. रिएक्टर स्केल का प्रयोग नापने में होता है ? उत्तर: भूकम्प को ।
प्रश्न 20. सही उत्तर दिशा किससे नापी जा सकती है ? उत्तर: कम्पास ।
प्रश्न 21. भूमि की पैमाइश (नाप) का कार्य कौन-सा विभाग करता है ? उत्तर: राजस्व विभाग ।
प्रश्न 22. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ? उत्तर: वातावरण में ध्वनि ।
प्रश्न 23. किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है ? उत्तर: अल्टीमीटर ।
प्रश्न 24. स्टेनलेस स्टील को बनाने में आयरन के साथ कौन सी महत्त्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर: क्रोमियम ।
प्रश्न 25. कौन उपधातु है ? उत्तर: आर्सेनिक,एन्टिमोनी,बिस्मथ. ।
प्रश्न 26. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ? उत्तर: ताँबा ।
प्रश्न 27. हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु कौन-सी है ? उत्तर: पैलेडियम ।
प्रश्न 28. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु कौन सी है ? उत्तर: ताम्र
प्रश्न 29. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ? उत्तर: - लोहा ।
प्रश्न 30. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है ? उत्तर: ऐलुमिनियम ।
प्रश्न 31. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ? उत्तर: ताँबा ।
प्रश्न 32. पीतल किसकी मिश्र धातु है ? उत्तर: तांबा + जस्ता ।
प्रश्न 33. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक ? उत्तर: मिश्रण ।
प्रश्न 34. ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं ? उत्तर: उपधातु ।
प्रश्न 35. टाइटेनियम को कहा जाता है? उत्तर: रणनीतिक धातु ।
प्रश्न 36. वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है ? उत्तर: जिंक ।
प्रश्न 37. ___ द्रव धातु होते हैं, शेष ठोस धातु होते हैं ? उत्तर: पारा, सिजियम, गैलियम ।
प्रश्न 38. फ्यूज तार एक पतला तार होता है जे अल्प गलनांक तथा कम प्रतिरोध वाले मिश्र धातु ___ का बना होता है ? उत्तर: (टिन व सीसा) ।
प्रश्न 39. युक्तियाँ धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर कार्य करती हैं। इन सभी युक्तियोँ में प्रायः नाइक्रोम जैसी मिश्र धातु के तापन तन्तु काम में लाये जाते हैं ।
प्रश्न 40. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं ? उत्तर: टेरिडोफाइट्स में ।
प्रश्न 41. श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं ? उत्तर: जूसिया में ।
प्रश्न 42. साबूदाना किससे प्राप्त होता है ? उत्तर: साइकस से ।
प्रश्न 43. स्तम्भ मूल होती हैं ? उत्तर: -अपस्थानिक जड़ें ।
प्रश्न 44. जड़ें किस भाग से विकसित होती हैं ? उत्तर: मूलांकुर से ।
प्रश्न 45. गाजर एक प्रकार से क्या है ? उत्तर: जड़ ।
प्रश्न 46. हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा होता है ? उत्तर: प्रकन्द ।
प्रश्न 47. प्याज किसका परिवर्तित रूप है ? उत्तर: तने का ।
प्रश्न 48. घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है। 220 वोल्ट प्रदर्शित करता है ? उत्तर: औसत वोल्टेज ।
प्रश्न 49. परमाणु के नाभिक में होते हैं ? उत्तर: प्रोटॉन व न्यूट्रॉन ।
प्रश्न 50. शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है ? उत्तर: क्रस्टेशियन्स ।
प्रश्न 51. कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है ? उत्तर: चना एवं अन्य दलहन ।
प्रश्न 52. विद्युत परिपथ में फ़्यूज का क्या कार्य होता है ? उत्तर: विद्युत परिपथ की रक्षा करता है ।
प्रश्न 53. चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है ? उत्तर: पलायन वेग ।
प्रश्न 54. यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4 प्रतिशत बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल ? उत्तर: 2 प्रतिशत बढ़ जायेगा ।
प्रश्न 55. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है ? उत्तर: अनुनाद के कारण ।
प्रश्न 56. पराध्वनिक विमानों की चाल होती है ? उत्तर: ध्वनि की चाल से अधिक ।
प्रश्न 57. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है ? उत्तर: 36,000 किलोमीटर ।
प्रश्न 58. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है ? उत्तर: हिप्पोक्रेटस ।
प्रश्न 59. कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है ? उत्तर: इंजन को ठण्डा रखना ।
प्रश्न 60. दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है ? उत्तर: मिथेन ।
प्रश्न 61. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ? उत्तर: लैक्टिक अम्ल ।
प्रश्न 62. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ? उत्तर: टार्टरिक अम्ल ।
प्रश्न 63. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है ? उत्तर: -ऑरगेनोलॉजी ।
प्रश्न 64. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है ? उत्तर: तंत्रिका कोशिका ।
प्रश्न 65. दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं ? उत्तर: डेंटाइन के ।
प्रश्न 66. किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है ? उत्तर: पैरामीशियम ।
प्रश्न 67. केंचुए की कितनी आँखें होती हैं ? उत्तर: एक भी नहीं ।
प्रश्न 68. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है ? उत्तर: विटामिन A ।
प्रश्न 69. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है ? उत्तर: 1350 ।
प्रश्न 70. किण्वन का उदाहरण है ? उत्तर: -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना ।
प्रश्न 71. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं ?उत्तर: प्रोटीन ।
प्रश्न 72. देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है ? उत्तर: डाइएसिटिल के कारण ।
प्रश्न 73. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ? उत्तर: लाल रंग ।
प्रश्न 74. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?उत्तर: जे. एल. बेयर्ड ।
प्रश्न 75. हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है ? उत्तर: सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण ।
प्रश्न 76. गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? उत्तर: मिथेन ।
प्रश्न 77. दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है ? उत्तर: लैक्टोमीटर ।
प्रश्न 78. मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है ? उत्तर: कैल्सियम कार्बोनेट ।
प्रश्न 79. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?उत्तर: ऑक्सीजन ।
प्रश्न 80. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया ? उत्तर: कुत्ता ।
प्रश्न 81. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? उत्तर: डेवी ।
प्रश्न 82. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है ? उत्तर: बाघ ।
प्रश्न 83. जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं ? उत्तर: -ऊर्जा ।
प्रश्न 84. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ? उत्तर: किरीट ।
प्रश्न 85. सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं ? उत्तर: 7 ।
प्रश्न 86. टाइपराइटर (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं ? उत्तर: शोल्स ।
प्रश्न 87. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ? उत्तर: ऐसीटम ।
प्रश्न 88. कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है ? उत्तर: -ऑक्ज़ैलिक अम्ल ।
प्रश्न 89. गन्ने में लाल सड़न रोग किसके कारण उत्पन्न होता है ? उत्तर: कवकों द्वारा ।
प्रश्न 90. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ? उत्तर: मेंगीफ़ेरा इण्डिका ।
प्रश्न 91. कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला चिकोरी चूर्ण प्राप्त होता है ? उत्तर: - जड़ों से ।
प्रश्न 92. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी ? उत्तर: -थॉमसन ने ।
प्रश्न 93. परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है ? उत्तर: -पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव ।
प्रश्न 94. क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं ? उत्तर: -दाब विद्युत प्रभाव ।
प्रश्न 95. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ? उत्तर: जड़त्व का नियम ।
प्रश्न 96. गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ?उत्तर: पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से ।
प्रश्न 97. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ? उत्तर: रदरफ़ोर्ड ने ।
प्रश्न 98. सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है ? उत्तर: ग़ामा किरणों की ।
प्रश्न 99. परमाणु क्रमांक कहते हैं ? उत्तर: -नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को ।
प्रश्न 100. धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर: क्रुक्स ।
No comments:
Post a Comment