सर्वनाम की परिभाषा = वे विकारी शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते है उन्हे सर्वनाम कहते है । [ सर्व + नाम - सबका नाम ]
Example : राम मेरा भाई है। वह बहुत बुद्धिमान है । वह कक्षा मे हमेशा प्रथम आता है।
व्याख्या : यहां राम संज्ञा शब्द है, राम क़ो बार बार ना लिख कर वह शब्द का इस्तेमाल हुआ है वह शब्द सर्वनाम है ।
हिंदी में कुल ग्यारह(11) सर्वनाम हैं-
- मैं
- तू
- आप
- यह
- वह
- जो
- सो
- कोई
- कुछ
- कौन
- क्या

सर्वनाम के प्रकार - 06
- पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun)
- निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronouns)
- निश्चयवाचक सर्वनाम (Definite Pronouns)
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronouns
- सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronouns)
- प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronouns)
01. पुरुषवाचक सर्वनाम - पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं
(i) उत्तम पुरूष – मै , हम [ कहने वाला ]
Ex. 01. मैं स्कूल जाऊँगा।
02. मेरा शहर जोधपुर है।
(ii) मध्यम पुरुष - तु , तुम , आप [ सुनने वाला]
Ex. 01. तुम पढ़ते हो।
02. मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।
(iii) अन्य पुरुष - यह , वह , ये , वे , वो [आदि शब्द प्रयोग करके किसी तीसरे व्यक्ति के बारे मे कहा जाए ]
Ex. 01. वह पढ़ता है।
02. इन्हें बाहर का रास्ता दिखादो।
02. निजवाचक सर्वनाम - यदि “ आप “ शब्द का प्रयोग आदर सूचक शब्द के रूप मे प्रयुक्त न होकर स्वयं के लिए हो तो निजवाचक सर्वनाम होगा
Ex. 01 : श्री कृष्ण ने ब्राह्मण क़ो विदा किया और आप चलने का विचार करने लगे.
यहां आप निज वाचक सर्वनाम है
02. माँ आप आराम करो मै अपने आप खाना बना लूँगा
03. मैं अपने आप बाजार चला जाऊँगा।
03. निश्चयवाचक सर्वनाम - यह , वह , ये ,वे , वो [वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चय का बोध वाले शब्द ]
Ex. 01. यह मेरा घर है
02. रोटी मत खाओ, क्योंकि वह जली है।
- Note- यदि इनका प्रयोग संज्ञा शब्दो के ठिक पहले हो तो यह संकेतवाचक विशेषण बन जाते है
Ex, 01. यह घर मेरा है
03. अनिश्चयवाचक सर्वनाम - कोई , कुछ [किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो ]
Ex. 01. कोई आया है
02. कब तक चुप रहोगे, अब कुछ तो बोलो।
04. सम्बन्धवाचक सर्वनाम - जो-वह, जो-सो, जिसकी-उसकी, जितना-उतना [संबंध का बोध कराने वाले सर्वनाम शब्दो को संबंध वाचक सर्वनाम कहते है ]
Ex. 01. जिसकी परीक्षा उसका रिजल्ट ।
02. जो पढ़ेगा सो पास होगा।
05. प्रश्नवाचक सर्वनाम - प्रश्न पूछने का बोध कराने वाले शब्द
प्रश्नवाचक शब्द – क्या , क्यों , कब , कैसे , कौन , कहा [ “हा “ पर चंद्र बिन्दु ]
Ex. 01. आपका नाम क्या है?
02. कौन गाना गा रही है?
03. किसकी पुस्तक पङी है ?
No comments:
Post a Comment