Pages

महाराणा प्रताप

महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कुल 11 शादियां की थीं. कहा जाता है कि उन्होंने ये सभी शादियां राजनैतिक कारणों से की थीं, कठोर धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाते हुए ह्रदय घात से प्रताप की मृत्यु हो गयी थी

पारिवारिक स्थिति :
  • जन्म - 9 मई 1540 , कुम्भलगढ़ (राजस्थान में )
  • मृत्यु - 19 जनवरी 1597
  • पिता - उदय सिंह द्वितीय
  • माता - महारानी जयवंता बाई
  • बचपन में नाम - कीका
  • राज्याभिषेक हुआ - 28 फरवरी 1572
परीक्षोपयोगी तथ्य :
  • महाराणा प्रताप की सेना में हाथी का नाम था - रामप्रसाद
  • अकबर ने रामप्रसाद नाम बदलकर क्या रखा - पीर प्रसाद
  • महाराणा प्रताप का सबसे प्रिय घोड़ा चेतक था.
  • चेतक ( घोड़ा ) की छतरी कहां स्थित है - उदयपुर
  • महाराणा प्रताप की छतरी कहां पर बनी हुई है - बाडोली (उदयपुर)
  • देत्राणी का युद्ध किस वर्ष वर्ष हुआ ? - 1583
  • अकबर में उदयपुर का नाम परिवर्तित करके कर दिया था ? - मुहम्दाबाद
  • महाराणा प्रताप की ओर से युद्ध करने वाला एकमात्र मुस्लिम सेनापति कौन था - हकीम खाँ सूरी
  • संकट के समय राणा प्रताप को किसने आर्थिक सहायता दी थी - भामाशाह
  • किस इतिहासकार ने कहा कि अगर सांगा ओर प्रताप के बीच में उदयसिंह नही हुआ होता तो आज मेवाड़ के इतिहास और भी उज्ज्वल होता ? - टॉड
  • महाराणा प्रताप की याद में किस कवि ने झूलना लिखे ? - माला सांदू

No comments:

Post a Comment