अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 01. अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना कहां पर है ? उत्तर:-नेपानगर (मध्य प्रदेश) ।

प्रश्न 02. एक जीन एक एंजाइम संकल्पना दी ? उत्तर:- बीडल और टेटम ने ।

प्रश्न 03. जीन और जेनेटिक्स शब्दों का उपयोग सर्वप्रथम किया ? उत्तर:- जोहानसन और वाटसन ने ।

प्रश्न 04. वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर नामक संस्था किसके प्रति समर्पित है ? उत्तर:- पर्यावरण के प्रति ।

प्रश्न 05. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद है ? उत्तर:- इमाम रेजा मस्जिद (ईरान) ।

प्रश्न 06.computer शब्दकोश में CD शब्द का प्रयोफ किसके लिए किया जाता है ? उत्तर:- कॉम्पेक्ट डिस्क ।

प्रश्न 07. संत कबीर की समाधी है ? उत्तर:- मगहर में ।

प्रश्न 08. भारत में प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था ? उत्तर:- वारेन हेस्टिंग्स ।

प्रश्न 09. तम्बाकू की खेती,जहाज निर्माण,प्रिंटिंग प्रेस आदि की शुरुआत किन लोगों के आगमन पर हुई ? उत्तर:- पुर्तगालियों के ।

प्रश्न 10. भारत और चीन के बीच रेखा है ? उत्तर:- मैकमोहन रेखा ।

प्रश्न 11. उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र ? उत्तर:- अल्टीमीटर ।

प्रश्न 12. विद्युत् धारा मापन ? उत्तर:- अमीटर ।

प्रश्न 13. वायुवेग का मापन ? उत्तर:- अनेमोमीटर ।

प्रश्न 14. श्रवणशक्ति सुधारना ? उत्तर:- ऑडियोफोन ।

प्रश्न 15. दूरस्थ वस्तुओं को देखना ? उत्तर:- बाइनाक्युलरप्रश्न ।

प्रश्न 16. भागीरथी नदी निकलती है ? उत्तर: गोमुख ।

प्रश्न 17. बेसबॅाल में खिलाड़ियों की संख्या होती है ? उत्तर: 9 ।

प्रश्न 18. भारत में नेवी दिवस मनाया जाता है ? उत्तर: 4 दिसंबर ।

प्रश्न 19. सिल्वर क्रांति संबंधित है ? उत्तर: अंडा से ।

प्रश्न 20. विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ? उत्तर: जाम्बेजी नदी ।

प्रश्न 21. राष्ट्र-गीत वन्दे मातरम् किसका एक अंश है ? उत्तर: आनंद मठ ।

प्रश्न 22. इलाहाबाद स्तंभ लेख किससे संबंधित है ? उत्तर: हरिषेण ।

प्रश्न 23. धर्मावलम्बी अपने पूजा स्थल को संघ कहते हैं ? उत्तर: बौद्ध ।

प्रश्न 24. किस शास्त्रीय संगीत नृत्य का प्राचीन नाम सदिर अट्टम था ? उत्तर: भरतनाट्यम का ।

प्रश्न 25. न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज के शेयर बाजार सूचकांक का क्या नाम है ? उत्तर: डो जोन्स ।

प्रश्न 26. वेद्दा विश्व के किस देश की मानव जनजाति है ? उत्तर: श्रीलंका ।

प्रश्न 27. डेनमार्क के राष्ट्रीय चिन्ह का क्या नाम है ? उत्तर: समुद्र तट ।

प्रश्न 28. पंडवाणी किस राज्य का लोक गीत है ? उत्तर: छत्तीसगढ़ ।

प्रश्न 29. अन्तराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विख्यात सेशल्स की राजधानी है ? उत्तर: विक्टोरिया ।

प्रश्न 30. I निशांत क्या है ? उत्तर: स्वदेश निर्मित मानव रहित विमान ।

प्रश्न 31. सर्वप्रथम किस फिल्मी सितारे को राज्य सभा का सदस्य होने का गौरव प्राप्त हुआ था ? उत्तर: पृथ्वीराज कपूर को ।

प्रश्न 32. गुलाबी क्रांति किस उत्पादन से संबंधित है ? उत्तर: झींगा मछली उत्पादन ।

प्रश्न 33. नीले व लाल रंग का सर्वाधिक प्रयोग अजरक प्रिंट के लिए कौनसा नगर प्रसिद्ध है ? उत्तर:- बाड़मेर ।

प्रश्न 34. भवाई लोक नृत्य का संबंध है ? उत्तर: राजस्थान से ।

प्रश्न 35. हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर: 6 अगस्त को ।

प्रश्न 36. यरवदा जेल किस राज्य में है ? उत्तर: महाराष्ट्र ।

प्रश्न 37. कबूतर किसका संकेत चिन्ह है ? उत्तर: शांति का ।

प्रश्न 38. तुर्की का पिता के उपनाम से किसे जाना जाता है ? उत्तर:- मुस्तफा कमालपाशा ।

प्रश्न 39. अंग्रेजी काव्य के पिता ? उत्तर:- ज्योफ्रे चौसर ।

प्रश्न 40. इतिहास के पिता ? उत्तर:- हिरोडोरस ।

प्रश्न 41. नैसर्गिक चयन सिध्दान्त के रचियता कौन हैँ ? उत्तर- चार्ल्स डार्विन ।

प्रश्न 42. आनुवंशिकता सिध्दान्त के रचियता कौन हैँ ? उत्तर- जान ग्रेगर मेण्डेल ।

प्रश्न 43. नैसर्गिक चयन सिध्दान्त के रचियता कौन हैँ ? उत्तर- चार्ल्स डार्विन ।

प्रश्न 44. आनुवंशिकता सिध्दान्त के रचियता कौन हैँ ? उत्तर- जान ग्रेगर मेण्डेल ।

प्रश्न 45. आधुनिक टुर्की का निर्माता ? उत्तर:- मुसतफा कमाल पाशा ।

प्रश्न 46. पंचवर्षीय योजना का निर्माता ? उत्तर:- जोसेफ स्टालिन ।

प्रश्न 47. अमरीकी स्वतंत्रता घोषणापत्र का निर्माता ? उत्तर:- थामस जैफरसन ।

प्रश्न 48. स्वेज नहर का निर्माता ? उत्तर:- फर्डीनेण्ड-डी-लेसेप्स ।

प्रश्न 49. डिजनीलैण्ड के निर्माता ? उत्तर:- वाल्ट डिजनी ।

प्रश्न 50. टिंवक्ल-टिंवक्ल लिटिल स्टार कविता के लेखक ? उत्तर:- एन.एण्ड जेन टेलर ।

प्रश्न 51. जंगल बुक के लेखक ? उत्तर:- रूडयार्ड किपलिंग ।

प्रश्न 52. टिंवक्ल-टिंवक्ल लिटिल स्टार कविता के लेखक ? उत्तर:- एन.एण्ड जेन टेलर ।

प्रश्न 53. राष्ट्रसंघ की स्थापना ? उत्तर:- बुडरो विल्सन

प्रश्न 54.संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना ? उत्तर:-फ्रेकलिन रूजवेल्ट

प्रश्न 55. रेड क्रास की स्थापना ? उत्तर:- हेनरी डयूनांट ।

प्रश्न 56. नर्सिंग व्यवस्था की स्थापना ? उत्तर:- फ्लोरेंस नाइटिंगेल ।

प्रश्न 57. उपग्रह प्रणाली की स्थापना ? उत्तर:- आर्थर क्लार्क ।

प्रश्न 58. इंटरपोल की स्थापना ? उत्तर:- जोहान्न स्क्रेबर ।

प्रश्न 59. रेड क्रास की स्थापना ? उत्तर:- हेनरी डयूनांट

प्रश्न 60. सिक्खों के दसमें एवम् अंतिम गुरु जिन्होंने 1699 में गुरुत्व के सिद्धान्त को खत्म कर "खालसा" की स्थापना की ? उत्तर:- गुरु गोविन्द सिंह ।

प्रश्न 61. जॉब चारनोक को किस नगर की स्थापना का श्रेय दिया जाता है ? उत्तर:- कोलकाता ।

प्रश्न 62. चिश्ती सिलसिले की स्थापना किस सूफी संत ने की ? उत्तर:- ख्वाजा अबू अब्दास चिश्ती ने ।

प्रश्न 63. नर्सिंग व्यवस्था की स्थापना ? उत्तर:- फ्लोरेंस नाइटिंगेल ।

प्रश्न 64. इंटरपोल की स्थापना ? उत्तर:- जोहान्न स्क्रेबर ।

प्रश्न 65. उपग्रह प्रणाली की स्थापना ? उत्तर:- आर्थर क्लार्क

प्रश्न 66. अमरीकी क्रांति के जन्मदाता ? उत्तर:- जार्ज वाशिंगटन ।

प्रश्न 67. पक्की सड़कों को जन्मदाता ? उत्तर:- जान लंदन ।

प्रश्न 68. आधुनिक भारत का पिता/जन्मदाता एवम् भारतीय पुनर्जागरण का मसीह माना जाता है ? उत्तर:- राजा राम मोहन राय को ।

प्रश्न 69. कान्हड़देव प्रबंध के रचेता हैं ? उत्तर:- पद्मनाथ ।

प्रश्न 70. फिलीस्तीन मुक्ति संगठन के संस्थापक ? उत्तर:- महमूद अब्बास ।

प्रश्न 71. फिलीस्तीन मुक्ति संगठन के संस्थापक ? उत्तर:- महमूद अब्बास ।

प्रश्न 72. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के संस्थापक ? उत्तर:- जवाहर लाल नेहरू कर्नल नासिर एवं मार्शल टीटो ।

प्रश्न 73. गुरु गोविंद सिंह की समाधि कहाँ बनी है ? उत्तर: नांदेड़ में ।

प्रश्न 74. एअर फोर्स फ्लाइंग कॅालेज कहाँ स्थित है ? उत्तर: जोधपुर ।

प्रश्न 75. कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र कहाँ स्थित है ? उत्तर:- कर्नाटक में ।

प्रश्न 76. काजीरंगा अभयारण्य कहाँ है ? उत्तर: असम में ।

प्रश्न 77. 1946 में आजाद हिंद फौज के दिल्ली स्थित लाल किले के मुकदमे में बचाव पक्ष के वकीलों के समूह का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर: भूला भाई देसाई ने ।

प्रश्न 78. बहुचर्चित पुस्तक ब्रिक लेन किसने लिखी है ? उत्तर: मोनिका अली ।

प्रश्न 89. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ? उत्तर: विश्वामित्र ।

प्रश्न 80. मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम की उपाधी किसने प्रदान की ? उत्तर:- महात्मा गांधी ।

प्रश्न 81. राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की ? उत्तर:- अकबर द्वितीय ।

प्रश्न 82. डी.एन.ए. की संरचना सबसे पहले किसने बताई ? उत्तर:- वाटरसन एवं किक ।

प्रश्न 83. कोशिका सब्द का निमार्ण किसने किया था ? उत्तर: रोबर्ट हुक ने ।

प्रश्न 84.सबसे पहले पब्लिसाईज़्ड हैंडहेल्ड मोबाइल फोन किसने बनाया था ? उत्तर:- मार्टिन कूपर ।

प्रश्न 85. सबसे पहला ग्लोब किसने बनाया था ? उत्तर:- मार्टिन बेहेम ।

प्रश्न 86.क्रेस्कोग्राफ का निर्माण किसने किया ? उत्तर:- जगदीशचंद्र बसु ।

प्रश्न 87. सवर्प्रथम जिन सब्द का प्रयोग किसने किया था ? उत्तर: जाँनसन ने ।

प्रश्न 88.DNA के हेलिक्स माडल को किसने बनाया था ? उत्तर: वाटसन एवं क्रिक ने ।

प्रश्न 89. सवर्प्रथम जिन सब्द का प्रयोग किसने किया था ? उत्तर:- जाँनसन ने ।

प्रश्न 90. जूलियस सीजर का हत्यारा ? उत्तर:- बू्ट्स ।

प्रश्न 91. अब्राहम लिंकन का हत्यारा ? उत्तर:- जान विल्कस बूथ ।

प्रश्न 92. जेम्स गारफील्ड का हत्यारा ? उत्तर:- चार्ल्स टीपू ।

प्रश्न 93. विलियम मैकिन्ले का हत्यारा ? उत्तर:- लियोन जोलयोश्च ।

प्रश्न 94. जान एफ0 कैनेडी का हत्यारा ? उत्तर:- ली-हार्वे-आस्वाइल्ड ।

प्रश्न 95.पहला यूरोपियन व्यक्ति जो समुंद्री रास्ते से भारत आया था ? उत्तर:- वास्कोडिगमा ।

प्रश्न 96. चार बार इंग्लेण्ड का प्रधानमंत्री बनने वाला व्यक्ति ? उत्तर:- ग्लैडस्टन ।

प्रश्न 97. चार बार अमरीका का राष्ट्रपति बनने वाला व्यक्ति ? उत्तर:- रूजवेल्ट ।

प्रश्न 99. महलों का शहर के नाम से कौनसा शहर जाना जाता है ? उत्तर:- कोलकाता ।

प्रश्न 100. गंगासागर परियोजना किस नदी पर स्थित है ? उत्तर:- चंबल (मध्यप्रदेश) ।

No comments:

Post a Comment