Input Device के 10 उदाहरण
- Keyboard- कीबोर्ड
- Mouse- माउस
- Microphone - माइक्रोफोन
- Scanner- स्कैनर
- Trackball- ट्रैकबॉल
- Joystick- जोस्टिक
- web cam - वेब केम
- Bar Code Reader - बार कोड रीडर
- OCR - ओसीआर
- MICR - Magnetic Ink Character Recognition
- Light Pen - लाइट पेन
- Touch Screen- टच स्क्रीन
- Optical Mark Reader (OMR)- ऑप्टिकल मार्क रीडर (ओएमआर)
- Speech Recognition System Etc.
Input Devices Of Computer के महत्वपूर्ण उदाहरण
Output Device के उदाहरण
- Monitor
- Speaker
- Printer
- Projector
- Plotter
- Headphones
- Touchscreen
- GPS
- Sound Card
- Video Card
- Output Device
Multifunctional Device
इनपुट और आउटपुट दोनों प्रकार के कार्य कर सकता है उस उपकरण को Multifunctional device कहते हैं। मल्टीफंक्शन प्रिंटर जो प्रिंटर और स्कैनर दोनों ही तरह के कार्य कर सकता है सेक्स मशीन मॉडल और एटीएम मशीन आदि भी इसके एक्जामपल है।
Multifunctional
Device

प्रश्न 01. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ? उत्तर: 1024 ।
प्रश्न 02. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ? उत्तर: 2 ।
प्रश्न 03. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ? उत्तर: कोडिंग सिस्टम ।
प्रश्न 04. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ? उत्तर: बिट ।
प्रश्न 05. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ? उत्तर: एक प्रकार का सर्किट ।
प्रश्न 06. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ? उत्तर: डिजिटल डाटा ।
प्रश्न 07. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ? उत्तर: यूटिलिटी ।
प्रश्न 08. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ? उत्तर: बग ।
प्रश्न 09. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ? उत्तर: सूचना ।
प्रश्न 10. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ? उत्तर: डीबगिंग ।
प्रश्न 11. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ? उत्तर: हार्डवेय ।
प्रश्न 12. DOS का पूरा नाम क्या है ? उत्तर: डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम ।
प्रश्न 13. इसमें विषम शब्द है ? उत्तर: ACCESS ।
प्रश्न 14. यूनिक्स का विकास कब हुआ ? उत्तर: 1969 ।
प्रश्न 15. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ? उत्तर: एसेंबली ।
प्रश्न 16. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ? उत्तर: ऍप्लिकेशन ।
प्रश्न 17. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ? उत्तर: सिस्टम ।
प्रश्न 18. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है ? उत्तर: निम्नस्तरीय भाषा ।
प्रश्न 19. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ? उत्तर: सॉफ्टवेयर पैकेज ।
प्रश्न 20. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है ? उत्तर: केन थामसन ।
प्रश्न 21. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ? उत्तर: असेम्बलर ।
प्रश्न 22. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ? उत्तर: इंटरफेस ।
प्रश्न 23.प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ? उत्तर: स्त्रोत प्रोग्राम ।
प्रश्न 24. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ? उत्तर: टाइम शेयरिंग ।
प्रश्न 25. ओरेकल (Oracle) है ? उत्तर: डाटाबेस सॉफ्टवेयर ।
प्रश्न 26. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर: एकाउंटिंग ।
प्रश्न 27. C.D.A का तात्पर्य है ? उत्तर: कंप्यूटर एडेड डिजाइन ।
प्रश्न 28. MS-Word किसका उदाहरण है ? उत्तर: एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ।
प्रश्न 29. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ? उत्तर: प्रोग्राम कोड ।
प्रश्न 30. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ? उत्तर: इंटरप्रिंटर ।
प्रश्न 31. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ? उत्तर: रीबूटिंग ।
प्रश्न 32. POST का पूरा नाम क्या है ? उत्तर: Power On Self Test ।
प्रश्न 33. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ? उत्तर: ओपन सोर्स ।
प्रश्न 34. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ? उत्तर: पैरेलल प्रोसैसिंग ।
प्रश्न 35. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ? उत्तर: टर्मिनल ।
प्रश्न 36. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ? उत्तर: बस ।
प्रश्न 37. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ? उत्तर: Cache ।
प्रश्न 38. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ? उत्तर: भीतरी ।
प्रश्न 40. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ? उत्तर: मेश ।
प्रश्न 41. डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ? उत्तर: सब डिरेक्टरी ।
No comments:
Post a Comment