ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20)

Group of Twenty
G20

G20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है। 
G20 का उद्देश्य :
  • यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • अपने सदस्यों के बीच नीति समन्वय स्थिरता, सतत विकास को बढ़ावा देना।
  • भविष्य के वित्तीय संकटों को रोकने और जोखिमों को कम करने के लिए वित्तीय नियमों को बढ़ावा देना।
  • एक नया अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा तैयार करना।
G20 के सदस्य देश :
  • भारत, अर्जेंटीना, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ
  • मुख्यालय : कोई मुख्यालय नहीं
  • स्थापना : 26 सितंबर 1999 में
  • सदस्य देश : 19 देश और 1 यूरोपियन यूनियन (27 देश)
  • पहली अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति : - जॉर्ज W. बुश
  • भारत G20 का सदस्य देश बना  - सन् 1999 में
G-20 शिखर सम्मेलन 2008 ( 1st  ) :
  • पहला सम्मेलन : 14 से 15 नवंबर 2008 में (वाशिंगटन डीसी में)
G-20 शिखर सम्मेलन 2022 ( 17वां  ) :
  • आयोजन : इंडोनेशिया
  • थीम - Recover Together, recover Stronger.
  • किसने ‘G20 शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया है? - नरेंद्र सिंह तोमर
G-20 शिखर सम्मेलन 2023 ( 18वां  ):
  • मेजबानी की - भारत ने { अब तक नहीं की थी ये पहली बार की है }
  • आयोजन स्थान - Bharat Mandapam में  (New Delhi) ( 09 Sep to 10 Sep 2023 )
  • सम्मेलन की अध्यक्षता की - नरेंद्र मोदी ने
  • Logo - खिलता हुआ कमल ( Blooming Lotus )
  • थीम - वसुधैव कुटुम्बकम / One Earth, One Family, One Future
  • शेरपा - अमिताभ कांत ( नीति आयोग के पूर्व सीईओ )
  • अतिथि देश  - 9 ( बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई )
प्रमुख बैठक:
  • G20 की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - उदयपुर राजस्थान
  • G20 देशों की कला प्रदर्शनी का आयोजन कहाॅ हुआ - पटना में
  • स्ंयुक्त वित्त और स्वास्थ्य मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किसने की है - मनसुख मंडाविया ( स्वास्थ्य मंत्री) , निर्मला सीतारमण ( वित्त मंत्री )
  • पहली महिला 20 ( W20 ) बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Sambhaji Nagar (MP)
  • G20 वित्त मत्रींयों और केंन्द्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक कहाॅं हुई : बेगलुरू कर्नाटक में
  • Foreign Ministers Digital की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - New Delhi
  • Education Working Group ( G20 EWG ) की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Chennai
  • Cultural Property Working Group की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Khajuraho (MP)
  • Agriculture Working Group की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Indore ( MP )
  • International Financial Structure Working Group की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Chandigarh
  • Financial Inclusion ( वित्तीय समावेशन ) की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Kolkata
  • Environment & Climate Sustainability Working Group की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Bengaluru
  • Digital Economy Working Group की पहली बैठक कहाॅं आयोजित हुई - Lucknow (UP)
  • G-20 में शेरपा क्या होता है? : G20 में शेरपा का खास पद होता है, जिसका काम जी 20 के अध्‍यक्ष देश की ओर से कार्यक्रम के व्‍यवस्‍था प्रबंधन को लीड करना है
  • G20 शिखर सम्मेलन के लिए 'अतिथि देशों' की सूची में  एकमात्र दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश है? - बांग्लादेश
G-20 शिखर सम्मेलन 2024 ( 19वां  ):
  • G20 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? - ब्राजील

No comments:

Post a Comment